अतीक अहमद के हत्यारों ने पूछताछ में क्या जवाब दिए? Narco Test हो सकता है
अतीक अहमद की हत्या करने वाले आरोपियों ने जांच एजेंसी के सवालों के क्या जवाब दिए
अतीक अहमद हत्याकांड: माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से जांच एजेंसी ने पूछताछ की, इस इंक्वायरी के बाद अतीक अहमद हत्याकांड मामले में नए खुलासे हुए. तीनों आरोपियों ने 14 अप्रैल को ही दोनों भाइयों की हत्या करने का प्लान बनाया था. वह पहले ही अतीक को खत्म कर देते मगर कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पाया। जिसके बाद अगले दिन जब पुलिस माफिया ब्रदर्स को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी तभी उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया
अतीक अहमद के हत्यारों से पूछताछ
SIT इस मामले की जाँच कर रही है. जांच एजेंसी ने तीनों आरोपियों के लिए 100 सवालों की लिस्ट तैयार की थी. जिसके जवाब आरोपियों ने दिए हैं
सनी सिंह ने गैंगस्टर सुंदर भाटी के साथ अपने कनेक्शन की पात स्वीकार कर ली है. वो सुंदर भाटी के सम्पर्क में तब आया था जब दोनों हमीरपुर जेल में थे.
सनी को जिगाना पिस्तौल गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी ने दी थी. वह मई 2021 से उनके संपर्क में आया था.
सनी सिंह कहता है कि वो किसी के लिए काम नहीं करता, वो खुद डॉन है
लवलेश तिवारी ने जांच एजेंसी को कट्टर हिंदूवादी और भगवान परशुराम का वंशज बताया है. उसने कबूल किया है कि पानीपत के एक दोस्त ने उसे बंदूक दिलवाई थी
जांच एजेंसी अभी भी तीनों आरोपियों के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. पुलिस को शक है कि तीन तीनों को आगे लाकर किसी और ने अतीक अहमद की हत्या करवाई है. मगर यह आरोपी उस शख्स का नाम नहीं ले रहे हैं. अगर जल्द सच सामने नहीं आता है तो तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा।
बता दें कि 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. तीनों आरोपी अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी फिलहाल पुलिस रिमांड में हैं. वो तीनों पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे थे.