UP School: उत्तर प्रदेश में मोहर्रम की छुट्टी की गई रद्द, जानें क्या है कारण?
UP School 29 July Moharram Holiday Canceled News: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में 29 जुलाई को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई है।;
UP School 29 July Moharram Holiday Canceled News: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में 29 जुलाई को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई है। दरअसल, दिल्ली में अयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम करने वाले हैं और इस सत्र का लाइव प्रसारण हर विद्यालय में कराये जाने के निर्देष दिए गये हैं। इसी कारण सभी स्कूलों में होने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। हर जिले के BSA ने स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
यह आदेश जारी
दिनांक 29 जुलाई, 2023 को कार्यक्रम का उद्घाटन मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है तथा दिनांक 29-30 जुलाई 2023 की अवधि में India Trade Promotion Organization (ITPO), Pragati Maidan, New Delhi में प्रदर्शनी एवं विभिन्न शैक्षिक सत्रों का भी आयोजन किया जाना है। भारत सरकार के उक्त संदर्भित पत्रों की छाया प्रति संलग्न है।
तत्कम में कार्यक्रम के राष्ट्रीय महत्व के दृष्टिगत सम्पूर्ण देश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त पत्र द्वारा कार्यक्रम की तारतम्यता को बनाये रखते हुये प्रत्येक स्तर परविभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उक्त पत्र द्वारा एन०ई०पी० के तहत विगत तीन वर्षों किये गये एफ०एल०एन० (निपुण भारत मिशन) से संबंधित अभिनव प्रयासों / नवाचार / बेस्ट प्रैक्टिसेज आदि का प्रदर्शन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, थ्रेडस आदि के माध्यम से साझा किये जाने तथा समस्त हितधारकों यथा-छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, समुदाय के सदस्यों तथा शिक्षा अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये बेहतर प्रदर्शन के प्रति प्रशंसा पत्र भी प्रकाशित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
निदेशक, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उक्त संदर्भित पत्र दिनांक 24 जुलाई, 2023 द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2023 को जनपद के समस्त विद्यालय पूर्ववत् खोले जाने तथा दिनांक 29 जुलाई 2023 को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का लाइव स्ट्रीमिंग / वेबकास्ट के माध्यम से विद्यालय स्तर तक सजीव प्रसारण कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही उद्घाटन सत्र में विद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले समस्त हितधारकों की भागीदारी संबंधी सूचना राज्य स्तर पर एकत्रित करते हुये दिनांक 29 जुलाई 2023 की सायं तक शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।