मथुरा : मंदिर में नमाज पढ़ने पर चार लोगो पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

मथुरा : मंदिर में नमाज पढ़ने पर चार लोगो पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार मथुरा : उत्तर प्रदश में मंदिर में कथित तौर पर दो युवको द्वारा नमाज | Uttar Pradesh News | Mathura News;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

मथुरा : उत्तर प्रदश में मथुरा के मंदिर में कथित तौर पर दो युवको द्वारा नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 29 अक्टूबर को नंदगाव स्थित नंदबाबा मंदिर में दोपहर 12:30 बजे की है। वहां जब फैजल खान और चाँद महम्मद नमाज पढ़ रहे थे तो अन्य दो लोगो ने उनकी फोटो खींच ली। और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

शिकायत मिलने पर इनपर पुलिस ने धारा 153ए,295 और 505 में केस दर्ज किया है। यह लोग दिल्ली के संगठन 'खुदाई ख़िदमदार' के सदस्य है।

कहीं इसका मकसद सामप्रदायिक तनाव को भड़काना तो नहीं ?

शिकायतकर्ता ने कहा है, 'मंदिर प्रशासन से मंजूरी लिए बिना इनलोगो ने नमाज पढ़ी।

इससे भावनाएं आहात हुई। इस घटना के पीछे कोई विदेश से तो फंडिंग तो नहीं की।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News