मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई 2 जनवरी को
Hearing of Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah Masjid dispute: नए साल के दूसरे दिन 190 साल पुराने विवाद की सुनवाई होगी;
Hearing of Shri Krishna Janmabhoomi: नए साल के दूसरे दिन 190 सालों से चले आ रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि और इसपर बने शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद की सुनवाई होने जा रही है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार करते हुए इस मामले को सुनने योग्य बताया है. ऐसा लग रहा है कि काशी के ज्ञानवापी की तरह मथुरा शाही ईदगाह का भी वीडियो सर्वे हो सकता है. बहरहाल इससे पहले 2 जनवरी को मुस्लिम पक्ष अपनी याचिका लगाएगा और दोनों पक्षों की सुनवाई होगी।
मथुरा शाही ईदगाह विवाद की सुनवाई
हिंदू पक्ष की तरफ से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के प्रबंध समिति सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी और संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कोर्ट में कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर 1832 से 1968 के बीच 9 केस कोर्ट में चले जिन सभी में हिंदू पक्ष की जीत हुई. दावा है कि जहां शाही ईदगाह मस्जिद है वहीं कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था जहां मस्जिद बनी है उसे कंस के कारावास कहा जाता है और इसके साक्ष्य मौजूद हैं.
इस मामले में मुस्लिम पक्ष कहता है कि 2 जनवरी को जैसे ही कोर्ट खुलेगा वैसे ही हम अपनी याचिका लगाएंगे। हम अमीन सर्वे के खिलाफ स्टे ऑर्डर लेंगे। ईदगाह में कोई हिंदू प्रतीक चिह्न नहीं। ये ईरानी-मुगल कला से बनी है।
शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जहीर हसन कहते हैं कि यह मसला बातचीत से सुलझ सकता है. यह मस्जिद आज की नहीं 300 साल पुरानी है, यहां रोज नमाज होती है, कोर्ट के बाहर इसका समझौता हो सकता है. लेकिन इमाम श्री कृष्ण जन्म भूमि को हिंदुओं को सौंपने के खिलाफ भी हैं.
इस मामले में जनवरी के महीने में 4 सुनवाई होनी हैं सुनवाई की तारीखें 2, 12, 20 और 23 जनवरी है.