ग्रेजुएट लड़की का घर वाले कर रहे थें सरकारी टीचर से विवाह, शादी से पहले 8वीं पास प्रेमी से कर लिया लव मैरिज
UP NEWS :ग्रेजुएट लड़की का घर वाले सरकारी टीचर से विवाह करने की तैयारी में जुटे हुये थे। इसी बीच शादी से एक दिन पहले 8वीं पास प्रेमी के साथ वह भाग खड़ी हुई और लव मैरिज कर लिया। प्रेम प्रसंग का यह मामला यूपी के इशाकपुर पथराकला गांव का है। पुलिस युवक-युवती को पकड़ कर थाने ले गई।;
UP NEWS :ग्रेजुएट लड़की का घर वाले सरकारी टीचर से विवाह करने की तैयारी में जुटे हुये थे। इसी बीच शादी से एक दिन पहले 8वीं पास प्रेमी के साथ वह भाग खड़ी हुई और लव मैरिज कर लिया। प्रेम प्रसंग का यह मामला यूपी के इशाकपुर पथराकला गांव का है। पुलिस युवक-युवती को पकड़ कर थाने ले गई।
ऑनर किंलिग का जता रही अंदेशा
लड़की ने एक वीडियो वायरल करके घर वालो से जान का खतरा बताया है। उसका का कहना है कि उसकी शादी 24 मई को होनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले उसने भागकर कानपुर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। पुलिस ने लड़के के घर वालों पर दबाव बनाया तो दोनों घर लौट आए और थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें थाने में ही बैठा रखा है। लड़की ने ऑनर किलिंग का अंदेशा जताया है।
प्रेमी गांव में करता है खेती
युवती की शादी सरकारी टीचर से तय थी। वह खुद भी ग्रेजुएट है। जबकि उसका प्रेमी 8वीं पास है। वह गांव में रहकर परिवार के साथ खेती में हाथ बटाता है। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।