Vi 31 Days Recharge Plan: Jio और Airtel ने 30 दिन वाले प्लान जारी किए तो Vi ने 31 का प्लान लॉन्च कर दिया
Vi 31 Days Recharge Plan: TRAI के आदेश के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों को 30 दिन वाले प्लान जारी करने पड़े हैं
Vi 31 Days Recharge Plan: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने देश की टेलिकॉम एंड इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों को 30 दिन के रिचार्ज प्लान जारी करने के निर्देश दिए थे. Jio 30 दिन का रिचार्ज प्लान जारी करने वाली पहली कंपनी है, इसके बाद एयरटेल ने भी बीते दिन 30 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान ग्राहकों के लिए एक्टिवेट कर दिया है. और अब जब दोनों कंपनियों ने 30-30 वाले प्लान लॉन्च किए तो इन्हे टक्कर देने के लिए वोडाफोन आईडिया (Vi) ने सीधा 31 दिन का प्लान जारी कर दिया।
वोडाफोन आईडिया ने 30 और 31 दिन वाले 2 प्लान जारी किए हैं. पहला 372 रुपए का तो दूसरा प्लान 377 रुपए का है. दोनों प्लान 30 और 31 दिन की वेलिडिटी देते हैं. इसके साथ फ्री OTT प्लटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Vi का 30 दिन वाला प्लान
Vi का 30 दिन वाला प्लान 327 रुपए का है. जिसमे अनलिमिटेड कालिंग, रोजाना 100 SMS और 25 GB इंटरनेट डेटा मिलता है। साथ 30 दिनों की वेलिडिटी में Vi Movies और TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है
Vi का 31 दिन वला प्लान
Vi का 31 दिन वाला प्लान 377 रुपए का है. जिसमे अनलिमिटेड कालिंग, रोजाना 100 SMS और 28 GB इंटरनेट डेटा मिलता है। साथ 31 दिनों की वेलिडिटी में Vi Movies और TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है
TRAI के आदेश का पालन करने वाली कंपनियों में सबसे पहले Jio 30 दिन का प्लान लेकर आया था. लेकिन Vi ने 31 दिन वाला प्लान भी जारी कर दिया है लेकिन इंटरनेट डेटा देने में 3GB की कंजूसी कर दी है।
Airtel और Jio का 30 दिन वाला रिचार्ज प्लान जानने के लिए आप इस लिंक में क्लिक कर सकते हैं