Free Recharge Yojana: Airtel और Jio ने 3 महीने का फ्री रिचार्ज देने का दावा किया? अनलिमिटेड डेटा और कालिंग पाने की ये रही ट्रिक...
Free Recharge Yojana 2024, Free Recharge Yojana Hindi, Free Recharge Yojana English, Free Recharge 2024, Free Mein Recharge Kaise Kare,Free Mein Recharge Kaise Kare 2024: एयरटेल और जिओ के तीन महीने के फ्री रिचार्ज का दावा वाली पोस्ट फर्जी है। दोनों कंपनियां ऐसी कोई योजना नहीं लाई हैं।;
Free Recharge Yojana 2024, Free Recharge Yojana Hindi, Free Recharge Yojana English, Free Recharge 2024, Free Mein Recharge Kaise Kare,Free Mein Recharge Kaise Kare 2024: एयरटेल और जिओ के तीन महीने के फ्री रिचार्ज का दावा वाली पोस्ट फर्जी है। दोनों कंपनियां ऐसी कोई योजना नहीं लाई हैं। डेटा जमा करने के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें दावा किया जा रहा है कि एयरटेल और जिओ तीन महीने का 299 का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है। एयरटेल और जिओ के तीन माह के फ्री रिचार्ज दिए जाने का दावा गलत है।
वायरल दावे की जांच के लिए हमने एयरटेल और जिओ की वेबसाइट को स्कैन किया। एयरटेल इंडिया और रिलायंस जिओ के एक्स हैंडल पर भी ऐसी कोई जानकारी नही दी गई है।
इंस्टाग्राम यूजर digitalxjobs ने 29 अगस्त को वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है। इस पर लिखा है कि एयरटेल और जिओ हर माह तीन माह का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। वीडियो के शुरू में पीएम मोदी की वीडियो क्लिप को भी जोड़ा गया है। इस पर 299 के फ्री रिचार्ज की बात लिखी हुई हैं।