मार्केट में तबाही मचाने आया BMW की डिजाइन वाला धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Smartphone With BMW Design : BMW के लुक वाले इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक है।
Tecno Spark 9 Pro Sport Edition Specifications And Features In Hindi : टेक्नो ने अपने Spark 9 Pro को इस साल वैश्विक बाजार में जून में लांच किया था। वहीं टेक्नो कम्पनी ने अब इसी स्मार्टफोन का Sport Edition भी लांच कर दिया है। जिसके डिजाइन पूरी तरह से BMW से प्रेरित है, और इसकी कीमत सुनकर आप झूम उठेंगे लेकिन कीमत अभी नहीं बताऊंगा।
Tecno Spark 9 Pro Sport Edition Design
Spark 9 Pro के इस Edition का लुक और कलर स्कीम पूरी तरह से BMW कार की तरह लगता है, यह देखने में काफी ज्यादा कूल और लग्जीरियस टच के साथ आता है, जिसमें नीले और वाइट रंग का प्रयोग किया गया है। यह Bold और ब्राइट ब्लू कलर मेटावर्स और को प्रदर्शित करने के साथ काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आता है।
Tecno Spark 9 Pro Sport Edition Specification In Hindi
टेक्नो स्पार्क 9 प्रो में 6.9 इंच का फूल HD डिस्प्ले दिया गया है जो की 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का हीलिओ G85 SoC चिपसेट दिया गया है। रीयर में 50+2 MP का ड्यूल कमरा सेटअप व सेल्फी के लिए 32 mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mah की है।
Tecno Spark 9 Pro Sport Edition Price
Spark 9 Pro को अभी भारत में लांच नहीं किया गया है, इसे अभी लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के बाजारों में ही लांच किया गया है। जहां Spark 9 Pro की कीमत 116,800 नाइजीरियाई नायरा होगी यानी की भारत की करंसी में यह कीमत करीब 21,000 रूपए होगी (Tecno Spark 9 Pro Price)।