Cibil Score Kitna Hona Chahiye: 2024 में लोन चाहिए तो कितना होना चाहिए CIBIL Score?
Cibil Score Kitna Hona Chahiye Hindi, Cibil Score Kitna Hona Chahiye 2024, Loan Lene Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye, Personal Loan Lene Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye: आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है, यह देखकर आपकी वित्तीय स्थिति का काफी सही अंदाजा लगाया जा सकता है.
Cibil Score Kitna Hona Chahiye Hindi, Cibil Score Kitna Hona Chahiye, Cibil score kitna hona chahiye online, Cibil score kitna hona chahiye app, Cibil Score Kitna Hona Chahiye 2024, Loan Lene Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye, Personal Loan Lene Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye: आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है, यह देखकर आपकी वित्तीय स्थिति का काफी सही अंदाजा लगाया जा सकता है. खासकर, लोन वगैरह के लिए अप्लाई करना हो तो आपका क्रेडिट स्कोर ही तय करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं.
क्रेडिट स्कोर क्यों जरूरी होता है?
- सिबिल स्कोर से क्रेडिट हिस्ट्री पता चलती है.
- बैंक लोन अप्लाई करने वाले का सिबिल स्कोर देखते हैं.
- आवेदक के लोन बिहेवियर को जांचा जाता है.
- क्रेडिट स्कोर में मौजूदा लोन, बिल का पेमेंट का खाका होता है.
- क्रेडिट स्कोर का दायरा 300 से 900 के बीच होता है.
- 700 या इससे ज्यादा स्कोर हो तो बैंक इसे अच्छा मानते हैं.
क्रेडिट स्कोर का पैरामीटर क्या है?
- बहुत ही अच्छा- 800-850
- बहुत अच्छा- 799-740
- अच्छा- 739-670
- ठीक- 699-580
- बहुत खराब- 579-300
कैसे बिगड़ता है क्रेडिट स्कोर?
- समय पर कर्ज भुगतान न करने पर
- क्रेडिट लिमिट से ज्यादा कर्ज लेने पर
- लोन डिफॉल्ट करने पर
- लोन सेटलमेंट करने पर
- गारंटर बनने पर
सिबिल स्कोर कैसे सुधारें? (How to improve Bad CIBIL Score?)
- जरूरत से ज्यादा और बड़ा लोन नहीं लें.
- EMI समय पर भरें.
- क्रेडिट कार्ड का बिल भरें.
- क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम रखें.
- क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने से बचें.
- पुराना क्रेडिट कार्ड बंद नहीं करें.
- पुराने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट हिस्ट्री आएगी काम.
- एलिजिबिलिटी देखने के बाद ही लोन आवेदन दें.
- क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करें.