Oppo A57s Review: ओप्पो नए स्मार्टफोन Oppo A57s के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत जानें

Oppo A57s Specifications: Oppo A Series का नया फोन Oppo A57s में कीमत के हिसाब से कमाल के फीचर्स हैं

Update: 2022-08-30 11:45 GMT

Oppo A57ss Specifications: ओप्पो ने अपने Oppo A Series का नया स्मार्टफोन Oppo A57s को लॉन्च कर दिया है. इस मिड रेंज फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स काफी तगड़े हैं. फोन में डुएल कैमरा सेटअप के साथ बड़ी बैटरी और HD+ डिस्प्ले मिलता है. 

Oppo A57s Specifications In Hindi: 

  • Oppo A57s Display: इसमें 6.56-इंच HD+ (1,612x720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस है
  • Oppo A57s Processor: र्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC पर बेस्ड है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • Oppo A57s Storage: 4/64GB 
  • Oppo A57s Battery: 5000 mAh की बैटरी है जो 33W के सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है 
  • Oppo A57s Android: यह Android 12 बेस्ड है 

Oppo A57s Features: यह फोन कलर OS 12.1 पर काम करता है, स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC पर बेस्ड है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है, स्मार्टफोन लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.3, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। 

Is Oppo A57s Waterproof: फोन को पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिली है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। 

Oppo A57s Camera: फोन में डुएल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमे 50 MP का में कैमरा और 2 MP का मोनो कैमरा है. वहीं फ्रंट में 8 MP का कैमरा मिलता है. 

Oppo A57s की कीमत 

Oppo A57s Price:  भारत में Oppo A57s की कीमत 16000 के करीब हो सकती है इससे पहले Oppo A57 को 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया था. Oppo A57s अपग्रेडेड वर्जन है 

Tags:    

Similar News