Oppo A57 Specifications In Hindi: सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होने वाले नए Oppo A57 के फीचर्स किसी महंगे फोन से कम नहीं है

Oppo A57 Specifications In Hindi: भारत में Oppo A57 लॉन्च हो गया है जिसे सिर्फ 15 मिनट तक चार्ज करने के बाद 4 घंटे लगातार वीडियो प्ले बैक टाइम मिलता है

Update: 2022-06-21 11:52 GMT

Oppo A57 Specifications: भारत में चीनी मोबाइल कंपनी Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo A57 लॉन्च हो गया है। कम कीमत में हाई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देने वाले इस मोबाइल को लॉन्च के बाद भी अच्छे रिव्यू मिलने लगे हैं. सिर्फ 15 मिनट तक चार्ज करने पर Oppo A57 चार घंटे तक वीडियो प्ले बैक टाइम देता है. आइये इस खूबसरत और बजट फीचरफुल स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं. 


Oppo A57 Full Specification 

  • Oppo A57 Display: 6.55 इंच का डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612x720 पिक्सल) है।
  • Oppo A57 Processor:  मीडियाटेक G35 प्रोसेसर
  • Oppo A57 Battery: 5000mAh 
  • Oppo A57 Fast Charger Support:  33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट
  • Oppo A57 Storage: 4GB रैम और 64GB स्टोरेज जो 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है 
  • Oppo A57 Colour Options: यह दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में अवेलबल है 

Oppo A57 Features 

Oppo A57 स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट के साथ, 1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी, 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक, सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर,डुअल सिम सपोर्ट, 4G सपोर्ट, USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक और और मीडियाटेक G35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं. 

Oppo A57 Camera Features 

  •  Oppo A57 Camera: स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का मोनो लेंस कैमरा शामिल है, कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी है।
  • Oppo A57 Front Camera: सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. 

Oppo A57 Price 

किसी महंगे फोन जितने फीचर्स और हाई-स्पेसिफिकेशन ऑफर करने वाले Oppo A57 की कीमत सिर्फ 13,999 रुपए है 


Tags:    

Similar News