खराब फॉर्म के बाद भी कोहली का जलवा बरकरार: 2020 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में विराट, रोहित-ऋषभ भी पीछे

Top 10 Most runs in all formats in 2020-2022 (International): ख़राब फॉर्म के बावजूद भी विराट कोहली दुनिया के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. लिस्ट में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत से भी वे आगे हैं.;

Update: 2022-08-21 07:00 GMT

Top 10 Most runs in all formats in 2020-2022 (International) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहें हैं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट के बल्ले से रन नहीं बरस पा रहें हैं, बावजूद इसके वे दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में न सिर्फ शामिल हैं, बल्कि भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं. कोहली हमेशा से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैचों में सबसे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज है. Asia Cup 2022 में एक बार फिर उनसे पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने की उम्मीद है. Asia Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला रविवार, 28 अगस्त को खेला जाएगा. 

पिछले एक दशक से अपने बल्ले से भारत को जीत दिलवाने के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं. इसका कारण हैं उनका फॉर्म. वे लंबे समय से फॉर्म में नहीं है. इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर करने का लगातार दवाब बन रहा है. 

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि विराट कोहली का दौर अब ख़त्म हो चुका है. किंग कोहली अब रन बरसाने के मामले में अब किंग नहीं रहें. टीम इंडिया को अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए.

पर क्या सच में अपने बल्ले से भारत को कई जीत दिलवाने वाले विराट कोहली का दौर ख़त्म हो चुका है? आंकड़े पर गौर करें तो वे कुछ और ही कह रहें हैं. कोहली आज भी टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर करने वाले TOP-10 बल्लेबाजों की सूची 2020-2022

Top 10 Most runs in all formats in 2020-2022 (International)

तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट ने 2020 के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टी-20 में उनके बल्ले से 663 रन, वनडे में 702 और टेस्ट मैचों में 767 रन निकले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो विराट के 2237 रन हैं. ये 2020 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन हैं. उनके बाद ऋषभ पंत ने 2213 और रोहित शर्मा ने 2039 रन बनाए हैं. विराट ने ये रन 60 मैचों की 71 पारियों में बनाए हैं. रोहित ने 47 मैचों की 58 पारियों जबकि पंत ने 54 मैचों की 64 पारियों में बनाए हैं.

टॉप-10 खिलाड़ियों में विराट नंबर-7 पर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में नंबर-1 हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 3508 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली 7वें स्थान पर हैं. जबकि ऋषभ पंत 9वें और रोहित शर्मा 10वें स्थान पर हैं. हालांकि कोहली से रोहित और ऋषभ का औसत ज्यादा है. विराट ने 34.95 के एवरेज से रन बनाए हैं तो वहीं, पंत का औसत 39.05 का है. 2020 के बाद रोहित शर्मा का औसत 39.21 का है.

विराट कोहली टीम इंडिया


क्यों हो रही कोहली को टीम इंडिया से निकालने की मांग?

विराट कोहली (Virat Kohli Centuries) ने पिछले तीन साल से एक भी शतक नहीं लगाया है. ये सभी को पता है कि विराट अपने खेल को एक लेवल ऊपर ले गए हैं. कोहली ने 2008 से 2021 के बीच तीनों फॉर्मेट मिलाकर 70 शतक (Virat Kohli Centuries) लगा चुके हैं. उनके आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 71 और 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गजों को लगता है कि शतक लगाए बिना विराट का टीम में रहने का कोई मतलब नहीं है.

जिस खिलाड़ी ने आपको खुशी मनाने के इतने मौके दिए, उसके खिलाफ इतनी जल्दी हो जाना कहीं से सही नहीं है. कोहली के टीम में होने से मैदान पर विपक्षी टीम पर जो दबाव बनता है. वो तो जगजाहिर है. टीम के सबसे बड़े मैच विनर के लिए थोड़ा सब्र तो किया जा सकता है.

Tags:    

Similar News