WTC फाइनल हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों होता है? ऑस्ट्रेलिया-भारत को World Test Championship की मेजबानी क्यों नहीं मिलती?

Why is the World Test Championship final always held in England: WTC फाइनल हमेशा इंग्लैंड में क्यों होता है?;

Update: 2023-06-05 06:18 GMT

Why WTC final always held in England: 7 जून को इंग्लैंड में WTC यानी World Test Championship का फाइनल मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। अगर इंडिया WTC Final जीत जाती है तो भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट की वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन जाएगी। 7 जून को दोनों फाइनलिस्ट टीमें India Vs Australia का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। 

क्या आपने कभी ये सोचा है कि WTC Final हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों होता है? पहला WTC फाइनल भी इंग्लैंड में हुआ था और इसके बाद 2025 में होने वाला WTC Final भी इंग्लैंड में ही होगा। लेकिन ऐसा क्यों? आइये जानते हैं 

WTC फाइनल इंग्लैंड में क्यों होता है 

Why the WTC final held in England: आपको जानकार हैरानी होगी कि WTC का फाइनल इंग्लैंड में होने के पीछे इंडियन फैक्टर है. भारत क्रिकेट का बहुत बड़ा मार्केट है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट देखने वाले भारत में रहते हैं और पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई भी भारत में होती है. 

ICC Revenue Model की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 4 सालों तक ICC की कमाई का 38.5% हिस्सा भारत को शेयर किया जाएगा बाकी किसी भी देशों को कमाई  का 7% हिस्सा भी नहीं मिलता है. 

ICC को पैसा कमाने में BCCI बहुत मदद करता है. इसी लिए ICC भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की लोकेशन और टाइमिंग ऐसी रखता है जिससे भारत के दर्शक अपनी सुविधा के हिसाब से मैच देख सकें 

इंग्लैंड के लंदन में 7 से 11 जून तक होने वाले WTC फाइनल की टाइमिंग दोपहर 3:30 बजे है जो रात 11 बजे तक जारी रहेगा। इंडियन ऑडिएंस के लिए ये टाइमिंग परफेक्ट है. अगर टीम इंडिया WTC फाइनल में ना पहुँचती तो भी इस टूर्नामेंट को देखने वाले सबसे ज्यादा लोग भारत के ही होते 

हालांकि हमेशा WTC फाइनल इंग्लैंड में होने के कुछ और भी कारण हैं 

इंग्लैंड के अलावा एशियाई देश और साऊथ अफ्रीका में होने वाले मैच भी इंडियन टाइम के हिसाब से शेड्यूल होते हैं. लेकिन इस देशों में जून के महीने में मैच नहीं होते। ऐसे में ICC हर इवेंट के लिए एक विंडों पहले से फिक्स रखता है. वर्ल्ड क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल और दुनियाभर में हो रहीं क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी को देखते हुए ICC ने WTC का फाइनल जून में ही शेड्यूल किया है. इसी लिए 2025 तक WTC फाइनल इंग्लैंड में ही होगा  

इंग्लैंड में हमेशा ठंड होती है लेकिन मई से लेकर सितमंबर तक यहां मौसम में थोड़ी गर्मी होती है. इसी लिए इस देश में घूमने आने वाले  पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है.. गर्मियों के मौसम में ही यहां तीनों फॉर्मेट के मैच होते हैं और जुलाई के अंत में इंग्लैंड का फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट 'द हंड्रेंड' होता है।  

Tags:    

Similar News