RIP Shane Warne: सचिन तेंदुलकर से इतना खौफ खाते थे शेन वॉर्न, कहा था- वो मेरे सपने में आते हैं

दिग्गज खिलाडी शेन वॉर्न (Shane Warne) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हम उनसे जुड़ा एक किस्सा लेकर आये हैं।

Update: 2022-03-04 15:56 GMT

Shane Warne Sachin Tendulkar Story: दुनियां के सबसे फेमस और दिग्गज स्पिनर बॉलर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में थाईलैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक वे थाईलैंड में छुट्टियां मानाने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के शेन का निधन संदिग्ध हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन आज हम आपको शेन वॉर्न का एक किस्सा याद दिला रहे हैं, जब उन्होंने कहा था कि एक समय सचिन नके लिए बुरा सपना बनकर आते हैं। 

एक समय था जब सचिन तेंदुलकर को रोक पाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नामुमकिन सा हो गया था। दिग्गज खिलाडी शेन व़ॉर्न (Shane Warne) ने तब कहा था कि जब भी मैं बेड पर जाता हूं मुझे सपने आते हैं कि सचिन मेरे सिर के ऊपर से छक्का मार रहे हैं। उन्हें रोक पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा तह किमुझे नहीं लगता कि डॉन ब्रैडमैन के अलावा कोई उस क्लास में है, जिसमें सचिन हैं।  वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। 

1969 में हुआ था शेन वॉर्न का जन्म 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेन वॉर्न (Sharne Warne) 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विक्टोरिया (Victoria) में पैदा हुए थे। शेन ने 1992 में भारत (India) के खिलाफ सिडनी टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 

ऐसा रहा शेन ला क्रिकेट करियर 


16 साल के करियर में शेन वॉर्न ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1,001 विकेट लिए। इस दौरान उनकी औसत 25.51 थी। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि शेन 10 बार दस विकेट और 38 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।  थैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ये दो ही ऐसे स्पिनर्स हैं, जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। बता दें कि वॉर्न इकलौते ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं. 

शेन की मौत का सचिन ने जताया दुख 



Tags:    

Similar News