भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम की कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर अहम बात कही।;
भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag thakur) ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के खतरे को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआइ, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका भेजने से पूर्व सरकार से संपर्क कर ले। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, 'बीसीसीआइ के अलावा हर बोर्ड टीमों को भेजने से पूर्व भारत सरकार के साथ विचार विमर्श जरूर करें क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वैरिएंट जल्द ही आ सकता है।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही है टेस्ट सीरीज
ज्ञात हो कि इस समय इंडिया टीम और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों वाली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने इससे पहले होने वाले टी20 सीरीज के तीनों मैचो में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया था। आपको बता दें कि आगामी 17 दिसंबर से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहाँ दोनों देशों को तीन वनडे, तीन टेस्ट और चार टी-20 मैच खेलने होंगे ।
मीडिया की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में कोविड का नया वैरिएंट पाया गया था जिसे देखते हुए आइसीसी ने महिला विश्व कप क्वालीफायर को भी स्थगित कर दिया था।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में जबसे कोरोना वाइरस का नया वरिएन्ट मिला है उसके बाद ही से पूरी दुनिया में खौफ की लहर दौड़ गई है। इतना ही नहीं बहुत से अफ्रीकी देशों में तो यात्रा करने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया हैं। आइसीसी ने इस बात की जानकारी दी है कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला इसलिए किया गया कि कोरोना के नए ओमीक्रोन वैरिएंट के फैलने के पश्चात टूर्नामेंट में भाग वाली टीमें वापस देश कैसे लौटेंगी। यह फैसला तब लिया गया था जब नौ टीमों का शुरुआती लीग चरण का टूर्नामेंट होना था। इस टूर्नामेंट के फलस्वरूप न्यूजीलैंड में होने वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंतिम तीन क्वालीफायर सिलेक्ट किए जाते और इसके साथ ही आइसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए दो अतिरिक्त टीमों के बारे में फैसला भी होता।