Tokyo Olympics 2020: एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड, Javelin Thrower नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर बेस्ट थ्रो के साथ जीता मेडल
121 साल बाद भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मिला है. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश को यह मेडल दिलाया है. 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.;
एथलेटिक्स में मेडल जीतने में भारत को 121 साल लग गए. भारत को Tokyo Olympics 2020 के Athletics में गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिला है. भारत की झोली में यह मेडल डालने वाले भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) हैं. नीरज ने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
नीरज ने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था. तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर, जबकि चौथे और 5वें अटैम्प्ट में फाउल थ्रो किया. छठे अटैम्प्ट में नीरज ने 84.24 मीटर दूर भाला फेंका.
86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर रहे. वहीं 85.44 मीटर के थ्रो के साथ चेक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे. नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 86.65 मीटर थ्रो किया था और अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे थे.
भारत के लिए अब तक का सबसे अच्छा ओलिंपिक
Tokyo Olympics 2020 भारत के लिए सबसे अच्छा ओलिंपिक रहा है. अब तक भारत ने इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते. 2012 लंदन ओलिंपिक में 6 मेडल जीते थे.
भारत का 10 वां और 13 साल बाद पहला गोल्ड
भारत का यह 10वां गोल्ड है. इसके पहले भारत ने 13 साल पहले गोल्ड जीता था. 2008 में बीजिंग ओलिंपिक (beijing olympics) में शूटर अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था. बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया था. भारत को हॉकी में 8 और शूटिंग में 1 गोल्ड मेडल मिला है.