इस वर्ष होगा अब तक का सबसे बड़ा IPL, तैयारी तेज, 1214 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
वर्ष 2022 में होने वाले आईपीएल (IPL) की तैयारी तेज हो गई है।;
IPL Auction News: चालू वर्ष 2022 में अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल होने जा रहा है, क्योकि इस वर्ष के आईपीएल में 1,214 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। जिसमें सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी है। खबरों के तहत आईपीएल में लगाई जाने वाली बोली में 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी होंगे। बोली लगाने के लिए दो दिन का कैम्प रखा गया है।
2 करोड़ से शुरू होगी बोली
जानकारी के तहत इस वर्ष की आईपीएल के लिए 2 करोड़ की शुरूआती बोली रखी गई है और इस बोली में 17 भारतीय खिलाड़ी और 32 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन के अलावा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, इशान किशन, सुरेश रैना के नाम इस लिस्ट में हैं। जबकि दूसरे देशों के खिलाड़ियों में वॉर्नर, रबाडा, ब्रावो के अलावा पैट कमिंस, एडम जंपा, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट और फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम हैं।
12 फरवरी से लगेगा बोली कैम्प
आईपीएल के आयोजकों द्वारा यह मेगा कैम्प 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है। जंहा आपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करके उनकी बोली लगाई जाएगी।
केएल राहुल हुए सबसे मंहगे
आईपीएल 2022 के लिए 33 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया है। वहीं, 2 नई आईपीएल टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी 2018 से 2021 के सीजन तक 17 करोड़ ही मिलते थे। लखनऊ ने केएल को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।
4 वर्ष बाद बड़ा ऑक्शन
जानकारी के तहत वर्ष 2018 के बाद आईपीएल का पहला बड़ा ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में कुल 8 टीमें थी। इस बार 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा लेंगी। 10 टीमों ने मिलकर 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।