Asia T20 Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा कड़ा मुकाबला, श्रीलंका कर रहा मेजबानी

आगामी माह में एशिया कप (Asia T20 Cup 2022) होने जा रहा है और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा

Update: 2022-03-19 15:39 GMT

Asia T20 Cup 2022 India Pakistan Match Date (एशिया टी20 कप भारत पाकिस्तान मैच की तारीख): आगामी माह में एशिया टी-20 कप टूर्नामेंट (Asia T20 Cup Tournament) होने जा रहा है और श्रीलंका (Sri Lanka) इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने ट्वीट करके एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस शानदार मुकाबले का फाइनल खेज 11 सितबंर को खेला जाएगा।

Asia T20 Cup Tournament India Pakistan Match Date, India aur Pakistan Ka Match

विश्व कप से पहले भिड़ेगा भारत-पाक (India Vs Pakistan Asia Cup 2022)

टी-20 विश्वकप से पहले भारत-पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ेगी। ज्ञात हो कि भारत-पाकिस्तान पड़ोसी देश होने के चलते क्रिकेट मे शुरू से ही दोनो के बीच होने वाली टक्कर और रोचक खेल को लेकर खेल प्रेमियों को ब्रेसब्री से इंतजार रहता आ रहा है। तो वही एक बार फिर टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला देखने को मिलेगा।

1984 से हो रहा एशिया कप का आयोजन

एशिया कप टूर्नामेंट का अयोजन लगभग 38 वर्षो से हो रहा है। अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। पहली बार 1984 में इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैंपियन रही है। वहीं, श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीत चुकी है।

इन देशों की टीम होगी शामिल

06 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की पांचों टीमों को सीधा एंट्री मिली है। जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं, जबकि छठीं टींम का फैसला क्वालिफायर मुकाबलों के आधार पर होगा।

आम सहमति से श्रीलंका को मिली मेजबानी

टी-20 एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर 19 मार्च को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में इस पर औपचारिक सहमति बनी है। ज्ञात हो कि एशिया कप को 2020 में पाकिस्तान में होना था, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया। उसके बाद 2021 में भी इसका आयोजन नहीं हो सका और फिर 2022 में टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमति बनी।

Tags:    

Similar News