South Africa दौरे के लिए Team India: रोहित शर्मा ODI कप्तान बनें, टेस्ट के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन
India Squad for South Africa Tour: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.;
India Squad for South Africa Tour: 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India Squad) का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ODI और T20 मैचों के लिए कप्तान भी बनाया गया है. वहीं टेस्ट मैचों में कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली (Virat Kohli) पर ही होगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
India Squad for South Africa Tour: टेस्ट: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला.
साउथ अफ्रीका ने कर दी है अपनी टीम घोषित
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को अपनी 21 सदस्यीय टीम घोषित की थी. उनकी टीम इस प्रकार है- डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्ट्या, के. पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकल्टन, डुआने ओलिवियर.
26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मुकाबले के साथ दौरे का आगाज होगा. इसके बाद 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में दूसरा और 11 से 15 जनवरी के दौरान केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.
क्यों खास है भारत साउथ अफ्रीका सीरीज?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज उस वक्त होने वाली है, जब साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के 30 साल पूरे हो रहे हैं. रंगभेद के कारण 1970 में ICC ने साउथ अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा दिया था. 1991 में जब साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, तब भारत उसकी मेजबानी करने वाला पहला देश बना था.
साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर कहा था, 'वर्षगांठ पर सम्मान समारोह 2 जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा. यह समारोह साउथ अफ्रीका और भारत के मजबूत रिश्तों को भी पेश करेगा.'