Team India Tour of South Africa: दिसंबर में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा, तीनो क्रिकेट फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी, देखें Schedule

Cricket South Africa ने India Vs SA के बीच होने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के बारे में जानकारी और Schedule साझा किया है.;

Update: 2021-11-05 11:11 GMT

Team India Tour of South Africa

Team India Tour of South Africa Schedule: ICC द्वारा UAE में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के बाद नवंबर में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच 3 T20 और 2 Test Match खेले जाएंगे इसके ठीक बाद दिसंबर माह में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा (Team India South Africa Tour) है. साउथ अफ्रीका में तीनो फॉर्मेट के क्रिकेट मैच की सीरीज खेली जाएगी. जो जनवरी तक चलेगी. 

Cricket South Africa (CSA) ने टीम इंडिया (Team India) के साउथ अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है. सीएसए के मुताबिक़, टीम इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच 3 टेस्ट मैच, 3 ODI और 4 T20 मैचों की सीरीज 17 दिसंबर 2021- 26 जनवरी 2022 तक खेली जाएगी. बता दें कि दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा होगी.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम भारत का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जो 1991 में दक्षिण अफ्रीका की वापसी के बाद से 30वीं बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आने वाली है. बता दें कि भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी बार टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है.

Team India Tour of South Africa Complete Schedule

India Vs South Africa, Test Series Schedule

  • पहला टेस्ट : 17-21 दिसंबर, 2021
  • दूसरा टेस्ट : 26-30 दिसंबर, 2021
  • तीसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, 2022

India Vs South Africa, ODI Series Schedule

  • पहला ODI: 11 जनवरी (बोलैंड पार्क)
  • दूसरा ODI: 14 जनवरी (केपटाउन)
  • तीसरा ODI: 16 जनवरी (केपटाउन)

India Vs South Africa, T20 Series Schedule

  • पहला T20: 19 जनवरी (केपटाउन)
  • दूसरा T20: 21 जनवरी (केपटाउन)
  • तीसरा T20: 23 जनवरी (बोलैंड पार्क)
  • चौथा T20: 26 जनवरी (बोलैंड पार्क)

 

Tags:    

Similar News