T20 World Cup 2021: इन कपड़ो पर नजर आएगी भारतीय क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला

T20 World Cup 2021: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नयी जेर्सी लांच।;

Update: 2021-10-13 13:04 GMT

T20 World Cup 2021 Live Updates: आने वाले दिनों में शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट (T20 World Cup Tournament) में खिलाड़ियों के पोशाक (Indian Cricket Team New Dress) का चयन कर लिया गया है। जिसे पहन कर खिलाड़ी विश्व भर में अपना खेल प्रदर्शन कर सकेंगे। बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) की जर्सी लॉन्च की, जिसके तहत नीले रंग की इस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार लग रहे हैं।

BCCI ने शेयर की पोस्ट


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है। इस पोस्ट में विराट कोहली (Virat Kolhi) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी नई जर्सी (New Jersey) पहने हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों को वर्षो से जर्सी का स्पॉन्सर कर रही कम्पनी का लोगो भी है।

भारत के साथ पाकिस्तान का पहला मैच

भारतीय टीम 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच खेलेगी। उसका पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की टीम से है। दरअसल विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई (UAE) और ओमान (OMAN) में हो रही है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अब तक खानी पड़ी है हार

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan)  के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में हुए 5 मुकाबलों में हर बार पाकिस्तान (Pakistan) को भारत से शिकस्त ही मिली है। 2 वर्ष बाद एक बार फिर 24 अक्टूबर को दोनों टीमें एक दूसरें को हराने के लिए मुकाबला करने जा रही है। इसके पूर्व 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था। वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है।

Indian Cricket team World Cup 2021 squad

T20 विश्व कप के लिए भारत की टीम (Indian cricket team world cup 2021 squad): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

स्टैंड-बाय खिलाड़ी (Stand by Players): श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

Tags:    

Similar News