T20 WC Semi Finals: Pakistan Vs New Zealand Playing 11 देखें

T20 WC Semi Finals Pakistan Vs New Zealand Playing 11: NZ Vs PAK Semi Finals में कौन जीतेगा?;

Update: 2022-11-09 03:00 GMT

T20 WC Semi Finals NZ Vs PAK: बुधवार 9 नवंबर यानी आज, T20 World Cup 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच होने जा रहा है. नीदरलैंड्स से साऊथ अफ्रीका के हारने के बाद Pakistan Team को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल्स तक पहुंच पाने का मौका मिला, अगर SA की हार न होती तो पाक प्लेयर्स अपने देश से TV में साऊथ अफ्रीका Vs न्यू जीलैंड का मैच देख रहे होते। बहरहाल जो हुआ सो हुआ, सच्चाई यही है कि पाकिस्तान न्यू जीलैंड (PAK Vs NZ) के खिलाफ आज बड़ा मुकाबला खेलने जा रही है. और आज का गेम जीतने वाली टीम ही T20 WC 2022 Finals में पहुंचेगी और हारने वाली टीम अपने घर लौट जाएगी 

T20 WC के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब India और Pakistan सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं. इससे पहले ऐसा तभी हुआ था जब पहली बार इस फॉरमेट में 20-20 वर्ल्ड कप खेला गया था. तब मैच और भी रोमांचक हो गया था जब इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल्स का मुकाबला जीतते हुए अंतिम राउंड यानी T20 WC Final Match तक पहुंची थी और Team India ने पाकिस्तान को परास्त कर दिया था. 

Pakistan Vs New Zealand T20 Match Records 

NZ Vs PAK: पाकिस्तान टीम 2 की लो स्कोरर टीम है इसी लिए पाक का मुकाबला टीम 1 की हाई स्कोरर टीम न्यू जीलैंड से होने जा रहा है. हालांकि New Zealand के खिलाफ Pakistan ने कई सीरीज खेली हैं.  PAK Vs NZ T20Is की बात करें तो दोनों टीमें अबतक एक दूसरे से 28 बार मुकाबला कर चुकी हैं जिनमे 17 बार पाकिस्तान की जीत हुई है NZ ने सिर्फ 11 मैच अपने नाम किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अबतक 6 मैच हुए हैं जिनमे पाकिस्तान टीम 4 दफा मैच जीती है. 2007 के सेमीफाइनल में भी PAK Vs NZ का मैच हुआ था जिसमे जीत पाकिस्तान की हुई थी 

NZ Vs PAK Semi Finals 

  • NZ Vs PAK Todays Match Timing: पाकिस्तान Vs न्यू जीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर की दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और 1 बजे टॉस होगा 
  • NZ Vs PAK Semi Final Ground: Sydney Cricket Ground,
  • Sydney Cricket Ground Pitch Report Today: इस मैदान की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, बारिश होने की आशंका है इसी लिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चुन सकती है 
  • NZ Vs PAK Semi Final Weather Report: 9 नवंबर के दिन सिडनी में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं ऐसे में ये सेमीफाइनल मैच धूल सकता है. या मैच के ओवर कम हो सकते हैं 

New Zealand Vs Pakistan Semi Finals Playing 11: 

Pakistan Semi Finals Playing 11: Mohammad Rizwan (wk), Babar Azam (C), Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Haris Rauf and Shaheen Afridi.

New Zealand Semi Finals Playing 11: Finn Allen, Devon Conway (wk), Kane Williamson (C), Glenn Phillips, James Neesham, Daryl Mitchell, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee, Lockie Ferguson and Trent Boult.

 

Tags:    

Similar News