T20 WC News: साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हारी, इंडिया सेमीफाइनल्स में पहुंच गई
T20 WC South Africa Netherlands Semifinals: Super 12 के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार गई और इसी के साथ SA का सफर खत्म हो गया;
T20 WC 2022 News In Hindi: T20 World Cup 2022 के आखिरी Super 12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) नीदरलैंड्स (Netherlands) से मैच हार गई. South Africa Vs Netherlands का मैच सुबह 5:30 बजे से शुरू हुआ था. जिसमे नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इसी के साथ SA टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. और इंडिया बिना 5वां मैच खेले सेमीफाइनल्स में पहुंच गई.
India Semifinals: टीम इंडिया ने अबतक खेले 4 मैच में 3 जीते हैं. रविवार को होने वाले India Vs Zimbabwe में अगर भारत हार भी जाता है तो सेमीफाइनल में जाने से कोई रोक नहीं सकता। Group 2 से पाकिस्तान और इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की पूरी संभावनाएं हैं. अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया तो इंडिया और बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए खेलेंगीं
SA Vs NED Highlights:
रविवारको हुए South Africa Vs Netherlands मैच एडिलेड मैदान में हुआ. जहां पहली इनिंग ने नीदरलैंड्स ने बैटिंग करते हुए SA को 158 रनों का टारगेट दिया मगर SA सिर्फ 145 रनों तक चेस कर पाई और गेम हार गई. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया
नीदरलैंड्स के कॉलिन एकरमैन ने 26 बॉल में 41 रन तो स्टीफन मायबर्ग ने 30 गेंदों में 37 रन मारे, उधर SA के राइली रूसो 19 बॉल में 25 और हेनरिक क्लासें 18 में सिर्फ 21 रन बना पाए. NED के गेंदबाज़ केशव महाराज ने 27 रन देकर 2 विकेट तो एनरिक ने 10 रन देकर 1 विकेट लिए. उधर SA के बॉलर ब्रेंडन ग्लोवर ९ रन देकर 3 विकेट झटके और फ्रेड क्लासेन ने 9 रन देकर 2 विकेट उड़ाए।