T20 WC 2022: दिनेश कार्तिक का हेलमेट बाकी खिलाडियों से अलग क्यों है?

Why is Dinesh Karthik's helmet different from other players: DK का हेलमेट सबसे अलग है लेकिन क्यों?;

Update: 2022-10-31 11:43 GMT

Why Dinesh Karthik's helmet different from other players: T20 WC 2022 का फुल मौहोल चल रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम में इस समय नए प्लेयर पंत को रिप्लेस करने वाले पुराने खिलाडी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की भी टीम में फुल इज्जत है. ये आदमी भले ही 7वें नंबर म बैटिंग करने उतरता है लेकिन ऐसा गेम खेलता है कि सामने वाली टीम का गेम बजा डालता है. DK भाई की फीशिंग परफॉर्मेंस की चर्चा तो होती ही रहती है लेकिन दिनेश कार्तिक का हेलमेट (DK's Helmet )भी नया ट्रेडिंग टॉपिक बन चुका है. 

डीके का हेलमेट सबसे अलग क्यों हैं 

Why DK's helmet Is different from other players: बात दिनेश कार्तिक की हो तो सबसे पहले उनका सबसे अलग हेलमेट का जिक्र होना बनता है. बाकी टीम एक जैसा हेलमेट पहनती है लेकिन दिनेश कार्तिक का हेलमेट सबसे अलग है. लेकिन क्यों? ये हम आपको बताते हैं 

दिनेश कार्तिक का हेलमेट अलग क्यों है 

Why Dinesh Karthik's Helmet Is Different: दिनेश कार्तिक IPL में अलग और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अलग हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं. रिपोट्स कहती हैं कि DK का हेलमेट काफी हल्का है और वह हल्के हेलमेट के साथ ही खेलना पंसद करते हैं. DK पहले Baseball के विकेट कीपर द्वारा पहनने जाने वाला हेलमेट इस्तेमाल करते थे, जिसमे एक कान की तरफ भी सुरक्षा कवच लगा रहता है. ये सब क्रिकेट के नियमों के अंदर शामिल है इसी लिए कोई DK के अलग हेलमेट पर सवाल नहीं उठाता। सिर्फ DK ही नहीं श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा भी अलग हेलमेट पहनते थे.हो सकता है मैदान में सबसे अलग दिखने के लिए DK सबसे अलग तरह का हेलमेट पहनते हैं. DK के हेलमेट में काफी छेद हैं जो हवा को अंदर आने देते हैं इससे सिर में पसीना नहीं बनता और वजन में हल्का भी रहता है 

Tags:    

Similar News