T20 WC 2021 Schedule Released: 24 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, 5 साल बाद होगी भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा. दोनों टीमें 5 साल बाद आमने सामने होंगी.;

Update: 2021-08-17 09:47 GMT

T20 WC 2021 Schedule Released: India-Pakistan match will be held in Dubai on October 24, will clash after 5 years

T20 World Cup 2021 के लिए कार्यक्रम (Schedule) ICC द्वारा जारी कर दिए गए हैं. वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा. 2007 में वर्ल्ड कप चैंपियन रही टीम इंडिया का पहला मुकाबला उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ होगा. दोनों टीमें 5 साल बाद 24 अक्टूबर को आमने सामने होंगी. 

17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ग्रुप में टीमों का ऐलान आईसीसी द्वारा पहले ही किया जा चुका है. अब तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 14 नवंबर को होगा.

टी20 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan in T20)

भारत और पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप-2 में शामिल हैं. दोनों का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को एक दूसरे के साथ होगा. 5 साल बाद दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारत ने 7 एवं पाकिस्तान ने 1 मुकाबला जीता है. 

T20 World Cup UAE Schedule 2021


कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे

वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा. क्वालीफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे. इसमें से क्वालीफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे.


Tags:    

Similar News