Sri Lanka Vs UAE Playing 11: T20 WC 2022 का 6वां मैच श्री लंका Vs यूएई के बीच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

SL Vs UAE Playing 11 Todays Match: आज दूसरी शिफ्ट में T20 World Cup 2022 का 6th मैच श्री लंका Vs यूएई के बीच होने वला है;

Update: 2022-10-18 07:45 GMT

SL Vs UAE Possible Playing 11: आज T20 World Cup 2022 का तीसरा दिन है और दोपहर 1:30 से T20 WC 2022 का 6वां मैच शुरू होने वाला है. आज श्री लंका Vs यूएई (SL Vs UAE) के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है और पहले मैच में दोनों ने ही अपनी अपोनेंट टीम से बुरी तरह हार चुकी हैं 

Sri Lanka Vs UAE:  T20 WC के दिन पहला मैच Sri Lanka Vs Namibia के बीच में हुआ था जिसमे NAM ने SL को 55 रनों से हरा दिया था. Asia Cup 2022 की विनर टीम को इतनी बुरी तरह हार गई थी . उधर दूसरी पारी में UAE Vs Netherlands के बीच मुकाबला हुआ था जिसमे NED ने UAE को 3 विकेट से हरा दिया था. अब दोनों लूज़र टीम आपस में मुकाबला करेंगी 

  • Sri Lanka Vs UAE Match Timing: दोनों के बीच का मुकाबला दूसरी पारी में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा 
  • Sri Lanka Vs UAE Ground: Simonds Stadium in Geelong.
  • Simonds Stadium in Geelong Pitch Report: इसी मैदान में दोनों टीमें पहले भी खेलकर हार चुकी हैं. इस मैदान की पिच बैलेंस है मगर यहां अच्छे रन बनते हैं 

Sri Lanka Vs UAE Playing 11 Todays Match: 

UAE Playing 11 Todays Match: CP Rizwan(C), Chirag Suri, Waseem Muhammad, Basil Hameed, Zawar Farid, V Aravind, Aayan Afzal Khan, Kashif Daud, K Meiyappan, Zahoor Khan, Junaid Siddique 

Sri Lanka Playing 11 Todays Match: Pathum Nissanka, D Gunathilaka, B Rajapaksa, D Shanaka(C), D de Silva, W Hasaranga, C Karunaratne, K Mendis, M Theekshana, D Chameera, PM Liyanagamage 

Tags:    

Similar News