SRH vs RCB Dream11 Prediction, Playing XI, Pitch Report For Match 65 of IPL 2023: आज जीतेगी बैंगलोर या हैदराबाद काटेगी पत्ता!

RCB VS SRH IPL 2023 Head To Head Match Predictions Today, Rajiv Gandhi Cricket Stadium Pitch Report: आज गुरुवार 18 मई को आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ होगी।;

Update: 2023-05-18 03:55 GMT

RCB VS SRH IPL 2023 Head To Head Match Predictions Today, Rajiv Gandhi Cricket Stadium Pitch Report: आज गुरुवार 18 मई को आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ होगी।

बता दें की SRH पहले ही प्लेऑफ की रेस से बहर हो चुकी है। ऐसे में हैदराबाद,  RCB का गेम बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टॉप 4 में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मैच किसी भी हालत में जीतना होगा। आज का मैच काफी एक्ससाइटिंग होने वाला है। आज यह देखने लायक होगा की RCB का मैच हैदराबाद बिगाड़ती है या RCB उसको मात देते हुए आगे बढ़ेगी। 

आरसीबी ने दर्ज की थी बड़ी जीत

अगर इस सीजन में RCB के ट्रैक रिकॉर्ड की बात की जाए तो आरबीसी  ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। इनमे से टीम के हाथ 6 में जीत लगी है, तो इतने ही मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है।

बता दें की 12 प्वाइंट्स के साथ RCB, Points Table में पांचवें स्थान पर मौजूद है। बता दें की RCB ने आखिरी मैच में जोरदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से मात दी थी। RCB के प्लेयर्स पिछले कुछ मैचों से तगड़े फॉर्म में हैं। आज देखना यह होगा की वे अपने फैंस की उम्मीदों में कितने खरे उतरते हैं। 

RCB VS SRH Winning Percentage: खेल बिगाड़ सकती है हैदराबाद

बता दें की इस सीजन के प्लेऑफ की रेस से हैदराबाद बाहर हो चुकी है। पिछला मैच हारने के बाद टीम के सफर पर फुल स्टॉप लगा दिया है। बता दें की आज ऐसे में एडम मार्करम की कप्तानी में एसआरएच आरसीबी का अंतिम चार में खेलने का सपना तोड़ने के इरादे से उतरेगी। 

Rajiv Gandhi International StadiumHyderabad Pitch Report In Hindi

RCB VS SRH Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report, Records

18 May RCB VS SRH Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report In Hindi: क्रिकेट अनलिटिस्ट्स का मानना है की हैदराबाद की राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। यहां बीच के ओवरों में स्पिनर्स बड़ा रोल अदा करते हैं। 

Rajiv Gandhi Stadium Records: जानकारी के अनुसार आईपीएल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कुल 69 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैदान मारा है। तो वहीं, 39 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है। 

Rajiv Gandhi Stadium Average Score: अगर यहाँ के एवरेज स्कोर की बात की जाए तो राजीव गाँधी स्टेडियम में पहली पारी में एवरेज स्कोर 159 का रहा है।

RCB VS SRH Head To Head IPL History In Hindi: 

आईपीएल में बैंगलोर और हैदराबाद ने 22 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 22 मैचों में से बैंगलोर ने 9 जबकि हैदराबाद ने 12 बार जीत हासिल की है। 1 मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ।

RCB और SRH के बीच कुल 22 मैच खेले गए।

SRH द्वारा एक IPL मैच में RCB के विरुद्ध बनाया गया सर्वाधिक रन कितना है?

SRH का IPL में RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन 231 है।

IPL में RCB और SRH के बीच किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं?

SRH ने 12 मैच जीते जबकि RCB ने 9 मैच जीते।

IPL मैच में SRH के खिलाफ RCB द्वारा बनाए गए सबसे कम रन क्या हैं?

SRH के खिलाफ RCB का अब तक का सबसे कम IPL स्कोर 68 है।

IPL मैच में SRH के खिलाफ RCB द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन क्या हैं?

IPL में SRH के खिलाफ RCB का सर्वोच्च स्कोर 227 है।

SRH ने IPL में RCB के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर क्या बनाया है?

SRH का IPL में RCB के खिलाफ सबसे कम स्कोर 72 है।

PROBABLE PLAYING XI
Sunrisers Hyderabad

RA Tripathi, Abdul Samad, AK Markram(C), Abhishek Sharma, M Jansen, Sanvir Singh, H Klaasen(wk), B Kumar, T Natarajan, Fazalhaq Farooqi, M Markande

Royal Challengers Bangalore

Virat Kohli, F du Plessis(C), Michael Bracewell, MK Lomror, GJ Maxwell, WD Parnell, Dinesh Karthik(wk), Anuj Rawat, HV Patel, Mohammed Siraj, KV Sharma

Tags:    

Similar News