SL Vs ENG Playing 11: T20 WC 2022 का 39वां मैच, श्रीलंका Vs इंग्लैंड, देखें प्लेइंग 11
Sri Lanka Vs England Playing 11: ENG Vs SL के मैच में SL का जीतना बेहद जरूरी है;
England Vs Sri Lanka Playing 11 Todays Match: शनिवार 5 नवंबर यानी आज, T20 World Cup 2022 का 21वां दिन, और आज सिर्फ एक ही मैच होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 39वां मैच इंग्लैंड Vs श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। आज का मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक होगा
Super 12 में Team Sri Lanka की परफॉर्मेंस की बात करें तो SL अपना पहला मैच आयरलैंड से जीत गई थी, दूसरे मैच में ऑस्ट्रिया से हार गई और तीसरा मैच भी न्यू जीलैंड से हार गई थी. लेकिन SL ने अपने चौथे मैच में AFG को हरा दिया था. इस हिसाब से SL के सिर्फ 4 पॉइंट बन पाते हैं अगर आज का मैच SL ENG से जीत जाती है तो सेमीफाइनल्स तक पहुंच जाएगी
उधर Super 12 में ENG की बात करें तो टीम ने अपने पहले मैच में AFG को हरा दिया था, दूसरे मैच में IRE की जीत हुई थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला तीसरा मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. वहीं अपने चौथे मैच में ENG ने New Zealand को हराकर 5 पॉइंट जोड़ लिए थे.
- SL Vs ENG Match Timing: ये खेल दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा
- SL Vs ENG Match Ground: Sydney Stadium
- Sydney Stadium Pitch Report: इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के साथ रहती है. जहां का एवरेज स्कोर 160 है. इस मैदान में जितने भी मैच हुए हैं उनमे पहले बैटिंग करने वाली टीम हमेशा जीती है
SL Vs ENG Playing 11 Todays Match:
ENG Playing 11 Todays Match: HC Brook, DJ Malan, AD Hales, MM Ali, SM Curran, LS Livingstone, Ben Stokes, Chris Woakes, Jos Buttler(C), AU Rashid, Mark Wood
SL Playing 11 Todays Match: Pathum Nissanka, C Asalanka, B Rajapaksa, D Shanaka(C), D de Silva, W Hasaranga, K Mendis, M Theekshana, L Kumara, PM Liyanagamage, K Rajitha