SL Vs AFG Playing 11: आज Sri Lanka Vs Afghanistan का मैच, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Sri Lanka Vs Afghanistan playing 11: श्रीलंका Vs अग़निस्तान के बीच आज दूसरा मुकाबला है. हारने वाली टीम बहार हो जाएगी;

Update: 2022-09-03 10:30 GMT

SL Vs AFG Todays Match Playing 11: Sri Lanka Vs Afghanistan का मैच आज है. आज जो टीम हारेगी वो Asia Cup 2022 से बाहर हो जाएगी। वैसे श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान ने अबतक 2-2 मैच खेले  Asia Cup का पहला मैच SL Vs AGF के बीच में ही हुआ था जिसमे Team Afghanistan की जीत हुई थी, वहीं श्रीलंका ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया था। जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी जीत हासिल करके सबसे पहले Asia Cup Top 4 Team में अपनी जगह बना ली थी. 

T-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के साथ अफ़ग़निस्तान के सिर्फ 2 मैच हुए हैं और आज तीसरा होने जा रहा है. बीते दो मैच में एक-एक बार दोनों टीमें हारी-जीती हैं. Asia Cup के पहले मैच में श्रीलंका ने अफ़ग़ानिस्तान को 105 रन का टारगेट दिया था जिसे AFG ने मात्र 10.5 ओवर में ही चेज़ कर लिया था. 

SL Vs AFG Todays Match Timing: 7:30 बजे से मैच शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा 

SL Vs AFG Todays Match Ground: आज का मैच UAE के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा 

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह गग्राउंड छोटा है इसी लिए यह हाई स्कोरिंग मैदान है. जहां पहली पारी खेलने वाली टीम 150 तक रन बना देती है 

Sri Lanka Vs Afghanistan Playing 11 

Afghanistan Playing 11 Todays Match: हजरतउल्लाह जजई,  रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नबी, नजीबउल्लाह जदरान, फजलहक फारुकी, करीम जनत, राशिद खान, अजमतउल्लाह ओमरजाई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान

Sri Lanka Playing 11 Todays Match: पथुम निसंका,  कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, दनुष्का गुनातिलका, भानुका राजापक्षा, वनिंदु हसरंगा, दसून शनका (c), चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, मथीशा पथिराना,दिलशान मदुशंका

Tags:    

Similar News