ICC WC 2023 Promo में Shahrukh Khan: शाहरुख़ खान बनें वर्ल्ड कप 2023 के ब्रांड एम्बेसडर! ICC ने शेयर किया वीडियो
Shahrukh Khan ICC WC 2023 Promo: Shahrukh Khan ICC Men's World Cup 2023 के ब्रांड एम्बेस्डर हैं;
SRK in ICC WC 2023 Promo: अक्टूबर में ICC Mens ODI World Cup 2023 शुरू होने वाला है. इस बीच ICC ने WC 2023 Promo रिलीज कर दिया है जिसके शाहरुख़ खान Cricket WorldCup 2023 Trophy के साथ दिखाई दे रहे हैं. यानी SRK WC 2023 के ब्रांड एम्बेस्डर बना दिए गए हैं. यानी इंडिया की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शाहरुख़ खान की रिप्रेजेंट करेंगे
World Cup Promo में SRK
ICC WC Promo में क्रिकेटर्स जैसे जॉन्टी रोड्स और मुरलीधरन जैसे सीनियर प्लेयर्स और दिनेश कार्तिक,शुभमन गिल जैसे खिलाडी दिखाई देते हैं. इस प्रोमो की थीम है 'One Day' यानी वर्ल्ड कप का वो दिन जब कोई टीम इतिहास रचेगी। इस 2.13 मिनट के वी डियो में क्रिकेट से जुडी कई क्लिप्स दिखाई जाती हैं और बैकग्राउंड से SRK का वॉइस ओवर सुनाई देता है.
शाहरुख़ खान वर्ल्ड कप प्रोमो में कहते हैं-
इतिहास बनने और इतिहास को बनाने में सिर्फ एक दिन का ही फर्क है. उस एक दिन जर्सियां पहनी जाएंगी. गर्व से छातियां फूल जाएंगी. लॉजिक पर पैशन की जीत होगी. उस एक दिन यादें गोद दी जाएंगी. उस एक दिन डर पर जीत होगी. खुशी की इंतेहा से लेकर दुख के धरातल तक को उस एक दिन अपनाया जाएगा. प्रतिस्पर्धा की परिभाषा बदली जाएगी. स्टैंड्स में रिस्पेक्ट री-इमैजिन की जाएगी. अरबों दिलों से भरोसे की ताकत निकलेगी. गाने गाए जाएंगे. नाचा जाएगा. उस एक दिन आश्चर्य से आंखें चौड़ी हो जाएंगी. जब वो एक दिन आएगा, जब वो एक दिन फाइनली आएगा, कीर्ति हमेशा के लिए अमर हो जाएगी. जिसकी हमने कल्पना की, सपना देखा, वो एक दिन आने वाला है.
भारत इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, अब इंडिया ही होस्ट है तो देश के ही किसी सबसे नामी चेहरे को चुनना था. और ICC को SRK से ज्यादा फेमस शख्स और कहां मिलता? वैसे भी ये वक़्त शाहरुख़ खान का है, Pathaan उनके करियर की सबसे सफल फिल्म रही है और अभी तो Jawan और Dunki आना बाकी है.