बेटे अर्जुन तेंदुलकर की असफलता से नाराज हुए सचिन तेंदुलकर, घर से बाहर निकालने का किया फैसला
बेटे अर्जुन तेंदुलकर की असफलता से नाराज हुए सचिन तेंदुलकर, घर से बाहर निकालने का किया फैसला! Sachin Tendulkar angered by son Arjun Tendulkar's failure, decided to throw him out of the house;
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे है. एक महान बल्लेबाज का बेटा हो जाने के बावजूद अर्जुन को महान खिलाड़ी नहीं कहा जा सकता है. महान बल्लेबाज का बेटा होने से ये जरूरी नहीं होता की वो भी पिता की तरह महान हो.
हाल ही में इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा की अर्जुन तेंदुलकर की तुलना उनके पिता सचिन से नहीं की जानी चाहिए. वो अभी उम्र में काफी छोटे है. कपिल ने कहा की उन्हें और क्रिकेट खेलना चाहिए और अपने खेल का आनंद लेना चाहिए.
कुछ लोग अफवाह फैला रहे है की सचिन तेंदुलकर अपने बेटे की असफलता से बहुत परेशान है. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को घर से निकालने की बात कह दी है. हमने जब इस बात का पता किया तो ये खबर पूरी तरह फ़र्ज़ी निकली. s