RR vs LSG Dream 11 Winner 24 March 2024: 838 पॉइंट पाकर युवक ने पाया 1 करोड़, S Samson को कप्तान और L Rahul को बनाया था उपकप्तान, देखे पूरी डिटेल्स
Dream11 Winner, Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Dream11 Winner 24 March 2024,RR vs LSG Match Dream11 Winner, Dream11 Winner Hindi, Dream11 Winner 2024, Dream11 Winners List, Dream11 Winner Today: IPL 2024 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से था।;
Dream11 Winner, Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Dream11 Winner 24 March 2024, Dream11 Download, Dream11 Winners Proof, Dream11 Rank List Today, Dream11 Team, RR vs LSG Match Dream11 Winner Today Match: IPL 2024 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से था। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान के कप्तान सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी।
आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी। केएला राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक बेकार गए। राहुल 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी छह गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, लेकिन टीम छह रन ही बना सकी। तब क्रीज पर निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या थे। गेंदबाजी के लिए आवेश खान आए, जो पिछले सीजन लखनऊ के लिए ही खेले थे। हालांकि, उन्होंने अपने पुराने टीम को छह रन ही बनाने दिया।
कौन बना करोड़पति RR vs LSG Dream11 Winners List 2024 Today Match
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants के बीच इस मुकाबले में Rajasthan Royals ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. IPL 2024 का चौथे मैच में देशभर के अलग-अलग राज्यों के युवको ने मात्र 49 रूपए लगाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया. ड्रीम 11 पर सभी विजेता लम्बे समय से पैसे इन्वेस्ट कर रहे थे. इन लोगो ने सिर्फ 49 रुपये लगाकर करोडो रूपए पा लिए.
RR vs LSG के बीच मैच मुकाबले में पहला विजेता संजय कुमार जिनकी पांचवी टीम ने 838 पॉइंट लाकर dream11 के लीडर बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया।
- Punjab के संजय कुमार को 838 पॉइंट मिला।
- दूसरे स्थान में आने वाले वेस्ट बंगाल के सत्यजीत साधुखान को 815.5 पॉइंट मिला.
बात करें संजय कुमार की dream11 टीम की तो S Samson को उन्होंने अपना कप्तान बनाया था. Samson ने उन्हें 226 पॉइंट दिए वही R Rahul ने 144 पॉइंट दिए. जिसके चलते संजय कुमार 838 पॉइंट हासिल कर लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर आ गए.
रीवा रियासत न्यूज़ पोर्टल के द्वारा लम्बे समय से ड्रीम 11 टीम बनाकर कई लोगो को विनिंग जोन में पहुंचाया है. यदि आप आज के मैच में भी Rewariyasat.com के साथ जुड़ते है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी.
आज की ड्रीम 11 टीम बनाने के लिए https://www.rewariyasat.com/sports इस लिंक में क्लिक करके पूरी Dream11 Prediction देखे.