रोहित शर्मा ने IPL में यह खिताब किया अपने नाम, रिकार्ड बनाने वाले बने दूसरे नंबर के खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने IPL में यह खिताब किया अपने नाम, रिकार्ड बनाने वाले बने दूसरे नंबर के खिलाड़ी आईपीएल। क्रिकेटर रोहित शर्मा ने आईपीएल (IPL) में;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

रोहित शर्मा ने IPL में यह खिताब किया अपने नाम, रिकार्ड बनाने वाले बने दूसरे नंबर के खिलाड़ी

आईपीएल। क्रिकेटर रोहित शर्मा ने आईपीएल (IPL) में अपना रिकार्ड बना लिए है। उन्होने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का फाइनल मुकाबला खेलते हुए इस खेले को अपने क्रिकेट कैरियार के लिए यादगार बनाया है। रोहित शर्मा आईपीएल में यह रिकार्ड बनाने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर हो गए है।

दो सौ मैच खेलने का बनाया रिकार्ड

रोहित शर्मा ने आईपीएल में दो सौ मैच खेलने का अपना रिकार्ड बनाया है। यह रिकार्ड अभी महेन्द सिंह धोनी के पास था और उन्होने 204 मैच खेले है। धोनी के बाद रोहित आईपीएल में दो सैकड़ा क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हो गए है।

विराट कोहली के लिए हर मैच में एक ही घडी पहन कर आती है अनुष्का शर्मा, कारण कर देगा आपको हैरान…

2008 में की थी शुरूआत

रोहित शर्मा ने 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण के दौरान डेब्यू किया था। इससे पहले 199 मैचों में 31.09 की औसत से 5162 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए हैं। वे इस दौरान 89 कैच ले चुके हैं। रोहित शर्मा के नाम अभी तक पांच आईपीएल खिताब है। वे अपने नेतृत्व में टीम को चार खिताब दिलाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल खिताब हासिल किए थे।

रोहित शर्मा इससे पहले एक आईपीएल खिताब 2009 में डेक्कन चार्जर्स टीम के साथ जीत चुके हैं। एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व वाली डेक्कन चार्जर्स टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया था, रोहित शर्मा उस टीम के सदस्य थे।

माँ न मना करती तो,अनुष्का नहीं ये खूबसूरत लड़की होती विराट की दुल्हनिया..

JIO होगा महिला T20 चैलेंज 2020 सीरीज का टाइटल स्पोंसर

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News