Ravichandran Ashwin: अपनी स्पिन की गूगली गेंद से रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास

Ravichandran Ashwin Records: गेदबाज ने इतिहास रचते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए है;

Update: 2021-12-06 12:37 GMT

Ravichandran Ashwin Record News: भारतीय गेदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी स्पिन की गूगली गेंद से न सिर्फ इतिहास रचे है बल्कि कई रिकार्ड (Record) भी अपने नाम कर लिए है। वे भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी है और उनकी गेंदबाजी ने यह साबित कर दिया है कि आज भी वे बल्लेबाजों को धरासायी करने में माहिर है।

तोड़े इनके रिकॉर्ड (Ravichandran Ashwin New Records)

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कई गेंदबाजों के रिकार्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए है। इस वर्ष उन्होने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी सीनियर प्लेयर्स अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होने कैलेंडर ईयर अब तक 52 विकेट हासिल कर लिए हैं।

खबरों के तहत रविचंद्रन अश्विन के करियर में ये चौथा मौका है जब उन्होंने किसी कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले अश्विन के अलावा 3-3 बार और हरभजन सिंह ने इस तरह का रिकार्ड बनाया था. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक वर्ष में दो बार 50$ विकेट हासिल किए हैं।

50 विकेट लेने वालों पर एक नजर

4 बार- रविचंद्रन अश्विन (2015, 2016, 2017, 2021')

3 बार- अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006)

3 बार- हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008)

2 बार- कपिल देव (1979, 1983)

हेडली का रिकार्ड भी रविचंद्रन ने तोड़ा

भारतीय गेंदबाज ने रिकार्ड के मामले में विदेशी खिलाड़ियों को भी पीछे किए है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोमवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरिज में बेहतरीन गेंदबाजी करके सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। रविचंद्रन अब भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (66) हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं। हेडली ने दोनों देशों के बीच 14 मैचों में 65 विकेट हासिल किए थे।

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के गेंदबाजों पर एक नजर

रविचंद्रन अश्विन- 9 मैचों में 66 विकेट

सर रिचर्ड हेडली- 14 मैचों में 65 विकेट

बिशन सिंह बेदी- 12 मैचों में 57 विकेट

इरापली प्रसन्ना- 10 मैचों में 55 विकेट

टिम साउदी- 10 मैचों में 52विकेट

स्टेडियम का दोहराया इतिहास (Ashwin Wankhede Stadium Record)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दोहराया है और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले और अश्विन ने इस मैदान पर 38 बल्लेबाजों को धरासायी करके पवेलियन पहुचाए है।

वानखेड़े स्टेडियम में रिकार्ड पर एक नजर (Wankhede Test Cricket Records)

1. आर. अश्विन (भारत), 5 टेस्ट, 38 विकेट

अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट

2. कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट

3. हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट

4. करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट

5. इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट

भारतीय मैदन पर लिए 300 टेस्ट विकेट

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मुंबई टेस्ट के दौरान भारतीय खेल मैदान में 300 विकेट गिराने वाले खिलाड़ी बन गए है। अभी तक अनिल कुंबले भारतीय मैदानों में 63 मैचों में 350 विकेट हासिल किए हैं और वो टॉप पर हैं.

इन्होने भारतीय मैदान में पूरे किए 300 विकेट

1. अनिल कुंबले- 63 मैच, 350 विकेट

2. आर अश्विन- 49 मैच, 300 विकेट

3. हरभजन सिंह- 55 मैच, 265 विकेट

4. कपिल देव- 65 मैच, 219 विकेट

5. रवींद्र जडेजा- 34 मैच, 162 विकेट

Tags:    

Similar News