Ranji Trophy 2024: दूसरे दिन भी नहीं हुआ मैच, मौसम बना वजह

Ranji Trophy 2024: हरियाणा व राजस्थान के बीच लाहली स्टेडियम में दूसरे दिन भी हरियाणा व राजस्थान के बीच मैच नहीं हो पाया। शाम तक दोनों टीम मैदान में मौसम के ठीक होने का इंतज़ार करती रही है.;

Update: 2024-01-07 08:31 GMT

Ranji Trophy 2024: हरियाणा व राजस्थान के बीच लाहली स्टेडियम में दूसरे दिन भी हरियाणा व राजस्थान के बीच मैच नहीं हो पाया। शाम तक दोनों टीम मैदान में मौसम के ठीक होने का इंतज़ार करती रही है. रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच का दूसरा दिन भी मौसम साफ होने की इंतजार में बीता। आसमान में बादल छाए रहने व कोहरे के चलते शाम तक भी मैच शुरू नहीं हुआ।

हरियाणा टीम

अशोक मेनारिया, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हिमांशु राना, संजय पहल, रोहत प्रमोद शर्मा, अजित चहल, अमन कुमार, अंकित कुमार, अंशुल कंबाजे, कपिल हुड्डा, सुमित कुमार, निशांत सिंधु, युवराज सिंह, मयंक शांडिल्य व वेदांत भारद्वाज।

राजस्थान टीम

अभिजित तोमर, कुनाल सिंह राठौर, अनिकेत चौधरी, दीपक हुड्डा, समरपीत जोशी, खलील अहमद, महिपाल लोमर, राहुल चाहर, सल्मान खान, अराफत खान, यश कोठारी, तनवीर उल हक, मानव सुथर, रामनिवास गोलाडा, साहिल धिवन, करन लांबा, राम मोहन चौहान।

Tags:    

Similar News