PSL Haris Rauf Slap Video: पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाडी ने कैच मिस किया तो हारिस रउफ ने उसे लप्पड़ मार दिया
PSL Haris Rauf Slap Video: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के पेसर Haris Rauf ने अपने टीम के खिलाडी कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को खींच के लप्पड़ जड़ दिया;
PSL Haris Rauf Slap Video: आईपीएल की तरह पाकिस्तान में भी PSL होता है यानी के पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) एक मैच में एक खिलाडी ने अपने साथी खिलाडी को खींच के थप्पड़ मर दिया, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल रविवार को चल रहे मैच में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के पेसर हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अपने ही टीम के खिलाडी कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को जोरदार तमाचा मार दिया, कामरान गुलाम ने मैच के दौरान सिर्फ एक कैच मिस कर दिया था।
क्या हुआ पूरा मामला समझ लीजिये
"पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच मैच चल रहा था. लाहौर कलंदर की तरफ से पेस बॉलर हारिस रउफ बॉल फेंक रहे थे और सामने पेशावर जाल्मी के खिलाडी हजरतुल्ला जजई (Hazratullah Jazai) बैटिंग कर रहे थे, तभी रउफ ने बॉल फेंकी और जजई ने कैच उठा दिया और एक फील्डर कामरान गुलाम ने उनका कैच मिस कर दिया, जिसके बाद रऊफ नाराज हो गए. अपने ओवर की लास्ट बॉल में रउफ ने जजई को आउट कर दिया और जब सभी टीम के खिलाडी हजरतुल्ला जजई के आउट होने के बाद चीयर करने के लिए पहुंचे तो कैच मिस होने से गुस्सा हुए हरिस रउफ ने कामरान गुलाम को भरे ग्राउंड में घुंमा के लप्पड़ मार दिया। इसके बाद कामरान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और अपने अपमान का घूंट निगलकर मुस्कुरा दिया"।
वीडियो देखिये फिर आगे बताते हैं (PSL Haris Rauf Slap Video)
PSL ने कोई एक्शन नहीं लिया
अपने ही खिलाडी को लप्पड़ मार देने के बाद PLS ने इस मामले में अबतक कोई एक्शन नहीं लिया है. मैच में थप्पड़ खाने वाले कामरान ने जब वहाब रियाज को रन आउट किया था तब रऊफ ने उन्हें लगे भी लगाया था लेकिन कैच छोड़ने पर तमाचा भी तो जड़ा था. लेकिन PSL इस मामले को दबाने में लगा हुआ है।