इंडिया के 2 मैच हारने से आहत लोग इतना गिर गए के कोहली की 9 महीने की बेटी को रेप की धमकी देने लगे
जिन लोगों ने उस 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी दी है उनकी मानसिकता पर तरस आता है
T-20 वर्ल्ड कप में अबतक टीम इंडिया की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है। इंडिया के हारने का ग़म तो हर इंडियन क्रिकेट फैन को है। लेकिन मैच हारने से कुछ लीचड़ और गिरे हुए किस्म लोग इतना आहत हो गए की कैप्टन कोहली और अनुष्का शर्मा की 9 महीने की बेटी को रेप की धमकी देने लगे हैं। ये बात सुन कर गुस्सा भी आता है और तरस भी आता है, के इतनी निकृष्ट सोच रखने वालों के साथ बाकी इंसान कैसे रह लेते होंगे। जिन लोगों ने विराट की बेटी को रेप करने की धमकी दी है वो भी सिर्फ मैच हारने पर वो कितने गिरे हुए हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि इंडिया ने पहला मैच पाकिस्तान से हरा और दूसरा न्यूजीलैंड से जिसके बाद लोगों में काफी निराशा रही लेकिन मैच हारने के कारण विराट और अनुष्का की 9 माह की बच्ची के साथ बलात्कार करने जैसी घटिया बात किसी को हजम नहीं हो रही है ना होनी चाहिए।
महिला आयोग ने इसकी शिकायत पुलिस से की है
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल के अनुसार, उनकी नज़र में कुछ ऐसे ट्वीट्स आये हैं जिनमे विराट की 9 माह की बेटी से बलात्कार करने की धमकियाँ दी गई हैं। जिसके बाद स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में विराट और अनुष्का ने कुछ नहीं कहा है
इस पूरे मामले में विराट और अनुष्का ने कुछ भी स्टेटमंट नहीं दिया है। लेकिन देश के बाकि सेलेब्रिटी और कोहली के फैन्स ऐसे भद्दे और वाहियात बाते लिखने वालों की भजिया फाड़े दे रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमामुल हक़ ने भी एक वीडियो जारी करते हुए कोहली को सपोर्ट किया है, जिसमे वो ये कहते नज़र आये हैं कि कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी अच्छी नहीं लगती तो आपको आलोचना का हक़ है लेकिन किसी क्रिकेटर की परफॉर्मेंस पर उसके परिवार को निशाना बनाने का हक़ किसी को नहीं है
कौन हैं ये लोग कहाँ से आते हैं ये लोग
विराट और अनुष्का ने तो अभी तक अपनी बच्ची को भी मीडिया से दूर रखा उसकी फोटो तक शेयर नहीं की जिसमे उस मासूम का चेहरा दीखता हो,कोहली के फैन्स हमेशा उनसे अपनी प्यारी लाड़ली की फोटो दिखाने की रिक्वेस्ट करते हैं लेकिन अनुष्का और विराट ऐसा नहीं करते, लेकिन आज उनका अपनी बच्ची की तस्वीर को सोशल मीडिया में अपलोड ना करने का फैसला एक दम सही लगता है। जो लोग 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी दे सकते हैं वो इस समाज के लिए अभिशाप हैं। ऐसे लोगों की घर की औरतों को इन जैसो के साथ रहने में शर्म आती होगी। आपको याद होगा पिछले साल इसी तरह कुछ लड़बहेरों ने महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को लेकर भी रेप थ्रेट दिए थे, जिनको पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया था। अब कोहली की बच्ची के लिए ऐसी भद्दी और बेहूदा बातें लिखने वालों के साथ क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।