Pakistan Vs Hong Kong Playing 11: PAK Vs HON का मैच आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PAK Vs HON Todays Match Playing 11: आज अगर पाकिस्तान हॉन्ग कॉन्ग को हरा देती है तो एक बार फिर से IND Vs PAK का मैच होगा;

Update: 2022-09-02 09:04 GMT
Pakistan Vs Hong Kong Playing 11: PAK Vs HON का मैच आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
  • whatsapp icon

Pakistan Vs Hong Kong Playing 11: आज PAK Vs HON का मैच है, अगर आज हॉन्ग कॉन्ग Vs पाकिस्तान के मैच में PAK की जीत होती है तो एक बार फिर से India Vs Pakistan का मैच होगा। वैसे PAK के सामने Hong Kong की टीम बेहद कमजोर है ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग की हार तय मानी जा रही है. 

Asia Cup 2022 में बने रहने के लिए दोनों टीमों का मैच जीतना जरूरी है, लेकिन खेल में एक ही टीम विजेता होगी। और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जो आज का मैच जीतेगी वही Asia Cup Top 4 Team में शामिल होगी। 

T-20 मैच के इतिहास में यह पहला मौका है जब PAK Vs HON का मैच होने वाला है। वैसे हॉन्गकॉन्ग की टीम में अधिकतर प्लेयर्स पाकिस्तानी ही हैं. ऐसे में इसे पाकिस्तान Vs पाकिस्तानी मैच कहना भी सही होगा। ODI मैच में दोनों टीमें 3 बार आपस में टकराई हैं और सभी में पाकिस्तान की जीत हुई है. 

  • PAK Vs HON Todays Match Timing: आज का मैच भी हमेशा की तरह शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा 
  • PAK Vs HON Todays Match Ground: आज का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडिम में होगा 
  • Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: इस ग्राउंड में बॉल उछाल मारती है जो बैट्समैन के लिए फायदेमंद साबित होगी, यह हाई स्कोरिंग गग्राउंड है 

Pakistan Vs Hong Kong Playing 11: 

Pakistan Playing 11 Todays Match: 1. मोहम्मद रिजवान, 2. बाबर आजम (c), 3. फखर जमान, 4. इफ्तिखार अहमद, 5. खुशदिल शाह, 6. शादाब खान, 7. आसिफ अली, 8. मोहम्मद नवाज, 9. हारिस रउफ, 10. नसीम शाह, 11. शाहनवाज दहानी

Hong Kong Playing 11 Todays Match: 1. निजाकत खान (c), 2. यासिम मुर्तजा, 3. बाबर हयात, 4. किंचित शाह, 5. एजाज खान, 6. जीशान अली, 7. स्कॉट मैक्केकनी, 8. अरशद मोहम्मद, 9. एहसान खान, 10. आयुष शुक्ला, 11. मोहम्मद गजनाफर

Tags:    

Similar News