PAK Vs NZ Highlights: न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची पाकिस्तान
Pakistan beat New Zealand by 7 wickets: 13 साल बाद Pakistan T20 WC Final Match में पहुंची है
Pakistan Reaches T20 WC Finals: पाकिस्तान टीम T20 World Cup 2022 के फ़ाइनल में पहुंच गई है. बुधवार को सिडनी ग्राउंड में हुए PAK Vs NZ के मैच में Pakistan ने New Zealand को 7 विकेट से हरा दिया और फ़ाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. जब 2007 में पहली बार T20 WC हुआ था तब भी PAK ने सेमीफाइनल में NZ को हराकर फ़ाइनल में एंट्री मारी थी.
13 साल बाद पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में पहुंचा है. इससे पहले 2009 में पाकिस्तान ने T20 World Cup 2009 का ख़िताब अपने नाम किया था और उससे पहले T20 WC 2007 में भारत के साथ फ़ाइनल मैच खेला था जिसमे इंडिया ने जीत हासिल की थी.
Pakistan Vs New Zealand Scorecard
आज के मुकाबले में पाकिस्तान ने दूसरी इनिंग में बैटिंग की, बाबर और रिजवान ने 105 रन की पार्टनरशिप की. Babar Azam ने 53 तो Mohammad Rizwan ने 57 रन जड़े वहीं Shaheen Afridi ने 4 ओवर में 23 रन देकर NZ के 2 बड़े बल्लेबाजों को मैदान से बाहर किया।
NZ Vs PAK Highlights:
आज के मैच में NZ टीम से बड़ी गलतियां भी हुईं, और ये गलती पहले ओवर से ही शुरू हो गई जब Devon Conway ने बाबर का कैच मिस कर दिया, डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों में 53 तो कप्तान केन विलियमसन ने 46 रन मारे और जिमि नीशम ने भी मिचेल के साथ 32 रनों तक पार्टनरशिप की मगर बाकी बल्लेबाज़ पाक बॉलर्स के सामने नहीं टिक पाए. NZ ने पाक को 153 रनों का अच्छा टारगेट दिया था मगर जब पाकिस्तानी टीम बैटिंग पर उतरी तो न्यू जीलैंड के गेंदबाज़ों ने बहुत रन पिटवा दिए.
कुलमिलाकर 2007 वाला इतिहास दोहरा गया और अब देखने वाली बात होगी कि इंडिया भी 2007 वाला इतिहास वापस दोहराती है या नहीं। याद हो कि पहली बार हुए 2007 वाले टी20 वर्ल्ड कप को धोनी की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम जीती थी और फाइनल्स में पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था.