Asia Cup 2023 में टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने पर PAK बोला- हम World Cup 2023 का बॉयकॉट करेंगे

Pakistan Boycott World Cup 2023: PAK वर्ल्ड कप 2023 को बॉयकॉट करने के लिए इसी लिए कह रहा क्योंकि यह भारत में खेला जाएगा

Update: 2022-10-19 11:05 GMT

Asia Cup 2023 Pakistan: अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, ये बात BCCI सचिव से साफ़-साफ़ कह दी, उन्होंने कहा  अगर चाहते हो कि Asia Cup 2023 में Team India शामिल हो तो फिर किसी न्यूट्रल देश को होस्ट बनाओ। अब इसपर पाकिस्तानी जनता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रिएक्शन आया है. PAK का कहना है कि अगर पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में इंडिया यहां नहीं आएगी तो हम भी इंडिया में होने वाले  वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बॉयकॉट करेंगे। 

एशियाई क्रिकेट काउंसिल और BCCI की बैठक में यह क्लियर हो गया है कि अगर Asia Cup 2023 का होस्ट पाकिस्तान रहेगा तो इंडियन टीम पाक नहीं जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए ACC किसी दूसरे देश को वेन्यू बनाए। 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत नहीं भेजेंगे 

जय शाह के फैसले से पाकिस्तान नाराज हो गया. और गुस्से में आकर कहा- अगर BCCI अपनी टीम को Asia Cup में पाकिस्तान नहीं भेजेगी यो PCB भी अपनी पाकिस्तान टीम को इंडिया में होने वाले ICC World Cup 2023 में नहीं जाने देगी। PCB के इस रिएक्शन के बाद लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ाने लगे हैं. फैंस का कहना है कि जैसे वर्ल्ड कप को पाकिस्तान की जरूरत है, बिना पाकिस्तान के वर्ल्ड कप हो ही नहीं सकता। 

2008 में पाकिस्तान था होस्ट कंट्री 

2023 में Asia Cup का होस्ट पाकिस्तान होगा तो BCCI टीम इंडिया को यहां नहीं जाने देगी। अब इंडिया की शामिल नहीं होगी तो क्या खाख एशिया कप हो पाएगा? इसका मतलब है कि ACC को BCCI का फरमान कबूलना होगा और वेन्यू बदलना होगा। इससे पहले आखिरी बार Asia Cup 2008 में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की होस्टिंग की थी. जबकि 1990 और 1991 में भारत आखिरी बार होस्ट कंट्री था. 

Tags:    

Similar News