New Zealand vs Pakistan Warm Up Match Dream11 Winner 29 September 2023: सिर्फ ₹49 खर्च कर इन राज्यों के लोग बने लखपति, चेक करे कही आपके पहचान या परिवार तो नहीं...
New Zealand vs Pakistan Warm Up Match Dream11 Winner 29 September 2023: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वर्ल्ड कप वार्म अप मैच हैदराबाद में खेला गया था.;
New Zealand vs Pakistan Warm Up Match Dream11 Winner 29 September 2023: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वर्ल्ड कप वार्म अप मैच हैदराबाद में खेला गया था. पहले ही मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैण्ड ने 5 विकेट से हरा दिया है। NZ ने 346 रनों के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। कीवी की ओर से मार्क चैपमैन ने नाबाद 65 रनों की तुफानी पारी खेली है। इसके अलावा रचिन रवींद्र, केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतक जड़ा है। हालांकि मोहम्मद रिजवान के शतक पर कीवी बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया है और 43.4 ओवरों में ही इतने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा कर लिया है.
ये रही New Zealand vs Pakistan Match Details
मैच– न्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान, वॉर्म-अप मैच
दिन और समय– 29 सितंबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार) खेल गया.
वेन्यू- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
मौसम का हाल- बारिश नहीं हुई.
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार
NZ ने जीता मैच.
New Zealand vs Pakistan में कौन बना करोड़पति
New Zealand vs Pakistan के बीच वार्मअप मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में ड्रीम 11 में कई लोग करोड़पति बन गए है. गुजरात के Rameshbhai Pratapbhai Damor ने पहली रैंक लाते हुए 1.50 लाख रूपए जीते. वही दूसरे नंबर में गुजरात के ही VAGHARI ASHOK POPATBHAI ने 1ST रैंक लाते हुए 1.50 लाख रूपए जीते। वही तीसरी रैंक हासिल करते हुए बिहार के CHITRANJAN KUMAR ने 25000 रूपए जीते. ऐसे ही कई लोगो ने ड्रीम 11 में पैसे लगाकर अच्छी खासी कमाई की है.