MY 11 Circle: my11circle में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं? फटाफट ऐसे बनाये टीम...

My11Circle App भी फैंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन है.

Update: 2024-06-27 08:16 GMT

MY 11 Circle, My 11 circle hindi, My 11 circle 2024, My 11 circle download, My 11 Circle download APK, My 11 circle login, My 11 Circle app, My 11 Circle update, My 11 Circle app download 2023: My11Circle App भी फैंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन है. जिसपर आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर हजारों-लाखों रुपये जीत सकते हैं. My11Circle App से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इस App को 1.3 करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं.

My11Circle App Kya Hai, My11Circle Kya Hai

My11Circle App में आपकों मैच में होने वाली प्रत्येक चीज़ जैसे कैच, रन, आउट, चौक, चक्का इत्यादि पर पॉइंट दिए जाते हैं. फैंटेसी क्रिकेट की खासबात यह है कि आपको दोनों टीमों में से अपनी टीम बनानी पड़ती हैं औऱ अपनी टीम में उन्ह 11 खिलाड़ियों को शामिल करना होता हैं जो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

My11Circle App Ko Download Kaise Kare, My11Circle Ko Download Kaise Kare, My11Circle Download

Step-1 सबसे आपको My11Circle App को डाउनलोड करना है जिसके लिए आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करें.

Step-2 अब आप My11Circle App Download करे

Step-3 जैसे ही ऐप्प डाउनलोड हो जाता हैं तो Unknown Source को इनेबल करके इसे इनस्टॉल करना है।

Step-4 अब आपके मोबाइल में My11Circle App डाउनलोड औऱ इनस्टॉल हो चूका है My11Circle App में रजिस्टर और एकाउंट बनाने के लिए कुछ Step को फॉलो करने के बाद आप My11Circle App पर एकाउंट बना सकते हैं.

My11Circle App Account Kaise Banaye, My11Circle Account Kaise Banaye

Step-1 सबसे पहले इस एप्प को ओपन करें औऱ Register बटन पर क्लिक करें.

Step-2 अब अपना यूजर नेम, पासवर्ड और Gmail Id डालकर इसमें रजिस्टर करें।

Step-3 अब आपको एकाउंट बनाकर तैयार हो चुका हैं

Step-4 फेसबुक की मद्त से भी आप इसमें आसानी से एकाउंट बना सकते हैं।

My11Circle App Team Kaise Banaye Aur Khele, My11Circle Team Kaise Banaye, My11Circle App Me Team Kaise Banaye Aur Kaise Khele

Step-1 सबसे पहले आप जिस मैच में खेलना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.

Step-2 अब यहाँ पर आपको कई तरह के Contest खेलने को मिलेंगे जैसे – Cash Contest, Practice Contest और Private Contest इत्यादि.

Step-3 अब आप जिस कांटेस्ट में खेलना चाहते हैं और उसमें आपको कितने पैसे भाग लेने के लिए देने है यह सब देखकर उसमे भाग लेने के लिए क्लिक करें।

Step-4 यहाँ आप जान सकते है कि आपकों किसी रैंक पर आने पर कितने रुपये मिलेगें औऱ इसमें कितने और कौन लोगों ने भाग लिया है।

Step-5 अब Join बटन पर क्लिक करके अपनी टीम बनाये जिसके लिए आपको 100 पॉइंट दिए जाते हैं जिसे आप 1-4 Wicket Keeper, 1-6 Batsman, 1-6 All Rounder, 1-6 Bowler में से अपनी टीम को चुनें और Next पर क्लिक करें।

Step-6 अब आपको अपनी टीम का कप्तान और वाईस-कप्तान को चुना हैं याद रहें कप्तान के पॉइंट x 2 और वाईस-कप्तान x 1.5 हो जाते हैं इसलिए इसे समझदारी से चुनें।

Step-7 Content Join करें औऱ Content Fee आपके एकाउंट से कट जाती हैं जिसके बाद आप मैच में भाग लेने की प्रकिया पूरी कर लेते है।

My11Circle App Se Paise Kaise Kamaye, My11Circle Kaise Paise Kamaye

My11Circle App को प्रमोट करके रेफेर एंड एरन प्रोग्राम के द्वारा प्रत्येक व्यकित को इसे जोड़कर 500 रुपये का बोनस प्राप्त कर सकते हैं औऱ फिर उन्ह पैसों के इस्तेमाल से अपना कोई पैसे इसमें लगाए बिना मैच खेलकर पैसे कमा सकते है .

Tags:    

Similar News