India Vs New Zealand Series 2022 का शेड्यूल, मैच डिटेल, वेन्यू, और स्क्वाड के बारे में सब जानें

India Tour Of New Zealand 2022: T20 WC Finals होने के कुछ दिनों बाद IND Vs NZ ODIs 2022 और IND Vs NZ T20i शुरू होगा;

Update: 2022-11-11 09:47 GMT

India Vs New Zealand Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल्स से बहार होने के बाद टीम इंडिया भयंकर क्रिटिसाइज़ हो रही है. फैंस गुस्सा इस लिए नहीं हैं क्योंकि इंडिया इंग्लैंड से हार गई. नाराजगी इस बात की है कि इंडिया की शर्मनाक हार हुई. अब टीम से कुछ प्लेयर्स को निकाल देने और कप्तानी बदल देने जैसी चीज़ों पर विचार हो रहा है और इसका असर आगामी India Tour Of New Zealand Series 2022 में देखने को मिल सकता है. 

India Tour New Zealand Schedule: 

India Vs New Zealand T20 Series Time Table: 

  • 18 नवंबर- पहला मैच:वेलिंग्टन 
  • 20 नवंबर- दूसरा मैच: माउन्ट माउंगनूई 
  • 22 नवंबर- फ़ाइनल मैच: ऑकलैंड 

India Vs New Zealand ODI Series Time Table 

  • 25 नवंबर- पहला मैच: ऑकलैंड 
  • 27 नवंबर- दूसरा मैच: हैमिल्टन 
  • 30 नवंबर- फ़ाइनल ODI मैच: क्राइस्टचर्च 

India Vs New Zealand ODI & T20 Series 2022 

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में रुकी है. टीम के कुछ प्लेयर्स इंडिया वापस नहीं लौटेंगे बल्कि वहीं से न्यू जीलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। IND Vs NZ Series में तीन ODIs और 3 T20i होने हैं. इस गेम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर्स को ब्रेक दिया गया है जबकि हार्दिक पंड्या को कप्तानी दी गई है. इतना ही नहीं इंडियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है. 

India Vs New Zealand Series Coach 

राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के साथ वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच के रूप में न्यू जीलैंड के लिए जाएंगे। इस दौरे के बाद वापस द्रविड़ टीम को गाइड करने लगेंगे। 

India Vs New Zealand ODI Captain: IND Vs NZ ODI के कप्तान शिखर धवन होंगे

India Vs New Zealand T20 Captain: IND Vs NZ T20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे 

India Vs New Zealand Series 2022 में Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul, Dinesh Karthik, Ravichandran Ashwin, Moh. Shami जैसे प्लेयर्स नहीं जाएंगे। 

India Vs New Zealand Series Squad:

India Vs New Zealand T 20 Series Squad: Hardik Pandya (Captain), Rishabh Pant (Vice-Captain, Wk), Shubman Gill, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Sanju Samson (WK), Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Harshal Patel, Mohammad Siraj, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik

India Vs New Zealand ODI Series Squad: Shikhar Dhawan (capt), Rishabh Pant (vice-captain, wicketkeeper), Shubman Gill, Deepak Hooda, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Sanju Samson (wk), Washington Sundar, Shardul Thakur, Shahbaz Ahmed, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Kuldeep Sen, Umran Malik

Similar News