Kal Ka Match Kaun Jitega: कल का मैच कौन जीतेगा- Pakistan vs Bangladesh
Kal Ka Match Kaun Jitega, Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कल दोपहर 2:00 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में 31 व मुकाबला खेला जाएगा.;
Kal Ka Match Kaun Jitega, Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कल दोपहर 2:00 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में 31 व मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही हर हालत में जितना चाहेंगे. आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं किकल के मैच में किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस है.
Bangladesh And Pakistan Pitch Report
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रह सकता है. वहीं बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाजी करने में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है.
कौन जीतेगा मैच
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के ज्यादा चांस है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने से पहले बाकी बचे सारे मैच को जीतने का भरपूर प्रयास करेगी।
Bangladesh vs Pakistan probable team
Pakistan: Abdullah Shafiq, Imam ul Haq, Babar Azam (captain), Mohammad Rizwan (wicketkeeper), Iftikhar Ahmed, Saud Shakeel, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Mohammad Wasim Jr., Haris Rauf, Usama Meera
Bangladesh: Liton Das, Tanjeed Hasan, Mehidy Hasan, Nazmul Hussain Shanto, Shakib Al Hasan (captain), Mushfiqur Rahim, Mahmudullah, Mahedi Hasan, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam