IPL Auctions Date: IPL 2023 के लिए अगले महीने से शुरू होगी नीलामी

Auction for IPL 2023: आईपीएल 2023 में सभी टीमों के पास अपने खिलाडियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय है;

Update: 2022-11-09 11:35 GMT

IPL 2023 Auctions Date: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यानी IPL 2023 के लिए क्रिकेटर्स की नीलामी (IPL Auctions) शुरू होने वाला है. आईपीएल टीमों के पास अपने खिलाडियों को रिटेन करने और रिलीज करने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. इसके बाद 15 नवंबर को हर हाल में BCCI को रिटेन-रिलीज हुए प्लेयर्स की लिस्ट देनी होगी 

आईपीएल 2023 की नीलामी 

IPL Auctions 2023:  इस बार आईपीएल 2023 के लिए क्रिकेटर्स की नीलामी कोच्चि में होगी। इतना ही नहीं नीलामी के लिए हर टीम के टोटल बजट को 90 करोड़ से बढाकर 95 करोड़ कर दिया गया है. इससे पहले फरवरी 2022 में जो ऑक्शन हुआ था उसमे 204 क्रिकेटर्स को खरीदा गया था जिसमे 107 खिलाफी कैप्ड और 97 अनकैप्ड थे. इस नीलामी में टीमों ने 551.7 करोड़ रुपए खर्च किए थे. और इन प्लेयर्स में 137 इंडियन और 67 विदेशी टीमों के खिलाडी थे. 

IPL 2023 Retain Release List 

Indian Premier League 2023 के लिए 10 IPL टीम फ्रैंचाइज़ी नीलामी का हिस्सा बनेंगीं। इन सभी टीमों को एक हफ्ते के अंदर यह डिसाइड करना होगा कि वो अपनी टीम में किस खिलाडी को रखना चाहते हैं और किसे बाहर करना चाहते हैं. इसके बाद रिटेन और रिलीज हुए प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को देनी होगी और ये काम 15 नवंबर के अंदर करना पड़ेगा वरना टीम पर तगड़ा फ़ाईन लगेगा 

IPL Auctions Date 2023: कोच्चि में आईपीएल की नीलामी का सिलसिला 23 दिसंबर से शुरू होगा। जहाँ तक है कि रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हर्षदीप सिंह, रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स अपनी फ्रैंचाइज़ी के साथ ही खेलेंगे

RCB में हुई AB De की वापसी पढ़ें पूरी खबर सिर्फ यहीं 


Tags:    

Similar News