India Vs West Indies T20 Series: नहीं खेल पाएंगे KL Rahul और Axar Patel, इनको मिला मौका

India Vs West Indies T20 Series latest news updates: 16 फरवरी से खेले जाने वाली भारत बनाम वेस्ट इंडीज की T20 सीरीज में KL Rahul और Axar Patel नहीं खेल पाएंगे।;

Update: 2022-02-11 14:01 GMT

India Vs West Indies T20 Series News: भारत के उपकप्तान केएल राहुल (Vice Captain KL Rahul Gandhi) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में होने वाली टी20 सीरीज (India Vs West Indies T20 Series) से बाहर हो गए हैं। यह जानकारी बीसीसीआई ने दी है। 

राहुल हुए चोटिल, पटेल क्वारंटाइन

केएल राहुल बुधवार को भारत बनाम वेस्ट इंडीज के दुसरे ओडीआई मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते वे आगामी T20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे। अगर बात अक्सर पटेल की करें तो वे कोरोना संक्रमण के चलते अभी क्वारंटाइन पर हैं। और अब दोनों प्लेयर्स का इलाज नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में होगा।

India Vs West Indies T20 Series: इनको मिली स्क्वाड में जगह 

जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति द्वारा रिप्लेसमेंट के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को नामित किया है।

India Vs West Indies T20 Series Schedule

  • 16th February 1st T20I
  • 18th February 2nd T20I
  • 20th February 3rd T20I

India Vs West Indies T20 Series: India Playing 11, squad

Rohit Sharma (Captain), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Surya Kumar Yadav, Rishabh Pant (wicket-keeper), Venkatesh Iyer, Deepak Chahar, Shardul Thakur, Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal, Washington Sundar, Mohd. Siraj, Bhuvneshwar Kumar, Avesh Khan, Harshal Patel, Ruturaj Gaikwad, Deepak Hooda.

Tags:    

Similar News