India Vs Sri Lanka Final Match Kaun Jitega: आज फाइनल मैच कौन जीतेगा- Asia Cup 2023
Asia Cup 2023 Final Match: 17 सितम्बर 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जायेगा.;
India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Match Kaun Jitega | Asia Cup Final Kaun Jitega 2023 17 सितम्बर 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जायेगा. 15 सितम्बर को हुए भारत और बंगलादेश के बीच मैच में बंगलादेश ने भारत को 6 रन से रौद दिया. ऐसे में एक छोटी टीम से हारने के बाद इंडिया के मैच जीतने में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. फाइनल मैच को लेकर दोनों टीमों के फैंस में काफी उत्साह है. दोनों टीम के फैंस ये जानना चाहते है की India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Match Kaun Si Team Jitegi.
Asia Cup 2023 Final Kab Aur Kaha Hai | Aaj Asia Cup Ka Final Kaun Jitega
India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Match कल यानि 17 सितंबर 2023 को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा. ये मैच भी अन्य मैचों की तरह और दोपहर 3:00 बजे है से शुरू होगा।
India Vs Sri Lanka ODI Records | Aaj India vs Sri Lanka Final Match Kaun Jitega
इंडिया और श्रीलंका के बीच हमेशा घमसान रहा है. इंडिया टीम ने 97 मैच जीते है तो वही श्रीलंका टीम ने मात्र 57 मैच जीते है. टाई मैच 1 हुआ है. दोनों के बीच करीब 166 मैच खेले जा चुके है. इंडिया टीम का हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 390 रन रहा है. तो श्रीलंका टीम का हाईएस्ट स्को 306 रन भारत के खिलाफ है.
Asia Cup 2023 Final Kaha Per Aaega | India vs Sri Lanka Final Match Kaun Jitega
एशिया कप 2023 का फाइनल डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप पर ही देखने को मिलेगा.
India Vs Sri Lanka Final Match Kaun Jitega
अब सवाल खड़ा होता है की भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले में जीत किसकी होगी. तो बताते चले की अगर आप आकड़ो पर नजर डालेंगे तो ODI में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. बेशक Asia Cup ODI FINAL में भारत जीतने के काबिल है. इसमें कोई शक नहीं है. अब ये तो कल ही पता चलेगा कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी.