India Vs Sri Lanka Dream 11 Winner 17 September 2023: सिर्फ ₹49 लगाकर ये 2 लोग बने करोड़पति

India Vs Sri Lanka Dream 11 Winner 17 September 2023:आज यानि 17 सितम्बर 2023 को Srilanka vs India के बीच Asia Cup 2023 खेला.;

Update: 2023-09-18 14:25 GMT

Dream 11 Winner 17 September 2023: आज यानि 17 सितम्बर 2023 को Srilanka vs India के बीच Asia Cup 2023 खेला. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 50 रन में 10 विकेट खो दिए. वही इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 51 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया. ईशान किशन 23 रन तो वही 27 रन की नाबाद पारी शुभमन गिल ने खेलकर भारत को मैच जीत लिया.

India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Match आज 17 सितंबर 2023 को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था. ये मैच भारतीय समय के अनुसार 3:00 बजे है से शुरू हुआ था. इंडिया और श्रीलंका के बीच हमेशा घमसान रहा है. इंडिया टीम ने 98 मैच जीते है तो वही श्रीलंका टीम ने मात्र 57 मैच जीते है. टाई मैच 1 हुआ है. दोनों के बीच करीब 167 मैच खेले जा चुके है. इंडिया टीम का हाईएस्ट स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 390 रन रहा है. तो श्रीलंका टीम का हाईएस्ट स्कोर 306 रन भारत के खिलाफ है.

फाइनल मैच में कौन बना करोड़पति?

SL vs India के इस मैच में बिहार के Rajmar Kingsmen ने 636 पॉइंट के साथ 2 करोड़ रूपए जीते है. वही दूसरे नंबर में उत्तर प्रदेश की Sapangi Warriors के नाम से 757 पॉइंट के साथ 1 करोड़ रूपए जीते है. 

Tags:    

Similar News