India Vs Netherlands Match: टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मैच इंडिया Vs नीदरलैंड्स, देखें प्लेइंग 11
IND Vs NED Playing 11: इंडिया के सामने नीदरलैंड्स की कहीं से भी नहीं टिकने वाली;
India Vs Netherlands Match: गुरुवार 27 अक्टूबर यानी आज, टी 20 वर्ल्ड कप का 12 दिन, आज की दूसरी पारी में खेल होगा इंडिया Vs नीदरलैंड्स (IND Vs NED) के बीच. पिछले मैच में किंग कोहली ने साबित कर दिया कि वह T20 क्रिकेट के बादशाह हैं ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच एक तरफा साबित हो सकता है.
नीदरलैंड्स इंडिया के सामने पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकती है, जहां Group Stage में Team NED ने सबसे पहले UAE, नामीबिया को हारने के बाद बड़ी टीम श्रीलंका से मात खाई वैसे ही Super 12 में जैसे तैसे एंट्री मिलने के बाद अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से हार गई. नीदरलैंड्स 20 ओवर में सिर्फ 135 रनों तक चेस कर सकी. हालांकि बॉलिंग के मामले में टीम थोड़ी मजबूत है.
उधर इंडिया के बात करें तो 23 अक्टूबर को हुए IND Vs PAK में कोहली, अर्शदीप, और हार्दिक पंड्या प्लेयर्स ऑफ़ द मैच रहे. किंग कोहली के सामने नीदरलैंड्स के बॉलर्स कहीं पानी न मांगने लगें
- India Vs Netherlands Match Timing: ये खेल दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा
- India Vs Netherlands Ground: Sydney Cricket Ground
- Sydney Cricket Ground Pitch Report: इस मैदान की पिच बैलेंस है, लेकिन पहले बैटिंग करने वाले और 140 रनों से ज़्यादा टारगेट देने वाली टीम की जीत की गुंजाईश बढ़ जाती है
India Vs Netherlands Playing 11 Todays Match
India Playing 11 Todays Match: Rohit Sharma(C), KL Rahul, Virat Kohli, SA Yadav, HH Pandya, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Dinesh Karthik, B Kumar, Arshdeep Singh, M Shami
Netherlands Playing 11 Todays Match: Colin Ackermann, TLW Cooper, BFW de Leede, MP O'Dowd, Vikramjit Singh, S Edwards(C), Shariz Ahmad, Logan van Beek, Fred Klaassen, PA van Meekeren, Tim Pringle