India Vs England Meme: भारत की हार से दुःखी हो? ये Memes देखकर थोड़ा चिल मार लो

IND Vs ENG Meme: इतना बुरा तो Ireland और Zimbabwe भी T20 WC में नहीं हारी जितना बुरा Semifinals में Team India हारी है;

Update: 2022-11-10 12:10 GMT

India Vs England Match Meme: आज की सबसे दुःखद खबर तो आपको मालूम हो गई होगी, T20 WC 2022 Semifinals IND Vs ENG में Team India ने अपनी भद्द पिटवा ली, मां कसम पूरी दुनिया के सामने अपनी बेज्जती खराब हो गई. उधर Pakistan में जश्न मनाया जा रहा है. जाहिर है माथा खराब होने वाली चीज़ ही हुई है. खेल में हार-जीत तो होती है मगर इतनी बुरी हार? मालूम है आपका मूड इस मैच के बाद ऑफ़ हो गया है. लेकिन इस दुःख की घड़ी को बर्दाश्त करने के लिए Memer ने बहुत नेक काम किया है IND Vs ENG Meme बनाकर जो आपको इस दर्दनाक हादसे से उभरने में थोड़ा मदद कर सकते हैं 

IND Vs ENG Highlights 

Hardik Pandya और Virat Kohli ने KL  Rahul, Rohit Sharma और Surya Kumar के आउट होने के बाद अच्छी पारी खेली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेस करने के लिए 169 रन का टारगेट दिया जो शानदार था मगर इंडियन टीम के बॉलर्स एक विकेट तक नहीं ले पाए, Jos Butler और Alex Hales ने अकेले मिलकर पूरा गेम निपटा दिया और इसी के साथ टीम इंडिया भी फ़ाइनल जाने से पहले निपट गई. 

अब देखिये India Vs England Memes 

इनको तो सिर्फ IPL में चलना है 

बहुत दुःख हुआ ब्रो 

गोर लोगों से यहां तो हम जीत ही गए थे 

केएल राहुल- ठीक अब मैं चलता हूं 

ये काहे मरा जा रहा 

अश्विन ने जोस बटलर ये यही कहा होगा 


हेलो बाबर- फ़ाइनल में कैसे जाते हैं? 

BCCI ऐसे ही इंडिया टीम की प्लेइंग 11 चुनती है 

माही होता तो ये नौबत न आती 

पाकिस्तानी बहुत खुश हो रहे 

मजा आया? बस आज के लिए इतना काफी है, हमें थोड़ा साइड में रोने जाना है. 

Tags:    

Similar News